सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के यहाँ मिले लाखों की नगदी
रुपया गिनने की मशीन मंगाई गई
एसवीयू पटना ने मणि रंजन सब रजिस्ट्रार समस्तीपुर के खिलाफ पीसी एक्ट 1988 की धारा 13 (बी) आर/डब्ल्यू 13 (13) (डी) आर/डब्ल्यू धारा 12 और 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है इस मामले में सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और फ़्लैट नंबर 304, ब्लॉक जे , तीसरी मंजिल , पाटलिग्राम आपर्टमेंट, बजरंग पूरी पटना में संयुक्त रूप से छापेमारी तलाशी एसवीयू की चल रही है.
एसवीयू के अधिकारियों ने बताया कि इनके खिलाफ 1,62,36,926/ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का खिलाफ मामला है, विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में एक साथ तलाशी ली जा रही है एसवीयू के द्वारा देर शाम तक इनके खिलाफ किए गए तलाशी अभियान के बाद आय से अधिक सम्पत्ति का बड़ा खुलासा सामने आया है, एसवीयू ने पटना के उनके आवास पर रुपया गिनने के लिए मशीन मंगाई है .कहा जा रहा है कि लाखों रुपये नगद और जेवर बरामद किये गए है अभी जांच चल रही है.
PNCDESK #biharkikhabar ये भी पढ़ें –समाज सुधार यात्रा पर 22 को निकलेंगे नीतीश