सूत्रधार ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

By Amit Verma Jan 30, 2017

 

महात्मा गाँधी की 70वीं पुष्यतिथि पर नाट्य संस्था “सूत्रधार” ने पटना में खगौल के मोती चौक पर त्याग,प्रेम,सहिष्णुता एवं भाईचारे का संदेश देने के लिए नागरिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस अवसर पर प्रस्तुत एकल नाटक “भगत सिंह-फांसी की काल कोठरी” में शोएब कुरैशी ने प्रभावशाली अभिनय से नाटक को जीवंत बना दिया. खगौल थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि अहिंसा एवं त्याग के पुजारी बापू के संदेशों पर चलकर ही हम उन्नति कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व पटल पर गाँधी सिर्फ एक नाम नहीं अपितु शांति और अहिंसा के प्रतीक हैं. उन्होंने इस आयोजन के लिए सूत्रधार और उनके महासचिव नवाब आलम को बधाई दी .




इस अवसर पर आर्यभट्ट निकेतन खगौल के छात्र-छात्रा भी शामिल हुए . आर्यभट्ट निकेतन के निर्देशक सत्यकाम सहाय ने कहा कि आज साजिश के तहत महात्मा गाँधी और भगत सिंह जैसे लोगों को भुलाने की कोशिश की जा रही है. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि हम बापू के सत्य-अहिंसा का पाठ लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे . इस अवसर पर को चित्रकार मो सरवर, रंजीत सिंह, शकील,  विजय सिन्हा, सहित दर्जनों लोग शामिल थे . कार्यक्रम के अंत में 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी गई .

रिपोर्ट- अजीत

Related Post