विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी किडनी फेल है और एम्स में डायलिसिस चल रहा है. सुषमा स्वराज ने कहा कि एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट चल रहा है. अपने ट्विट में उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण उनकी रक्षा करेंगे.
I am in AIIMS because of kidney failure. Presently, I am on dialysis. I am undergoing tests for a Kidney transplant. Lord Krishna will bless