‘जांच पर मिट्टी’ डालने वाले अफसर जाएंगे जेल- सुमो

By Amit Verma Apr 6, 2017

‘नौकरी से हाथ धोकर जेल जा सकते हैं मिट्टी घोटाला दबाने वाले अफसर’

सुशील कुमार मोदी ने दी चेतावनी

मिट्टी घोटाले को लेकर बिहार में सियासत चरम पर है. सुशील मोदी ने गुरुवार को दरभंगा में कहा कि चारा घोटाले में सजा होने के बाद भी लालू में कोई सुधार नहीं आया है. उन्होंने कहा कि पिता ने चारा घोटाला किया और अब उनके बेटे ने मिट्टी घोटाला कर दिया है.




सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के इशारे पर जो सरकारी अधिकारी 90 लाख रुपये का मिट्टी घोटाला दबाने में लगे हैं, उन्हें नौकरी से हाथ धोकर जेल जाना पड़ सकता है. उन्हें याद रखना चाहिए कि करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में लालू प्रसाद का साथ देने वाले आधा दर्जन अधिकारियों को जेल जाना पड़ा था. सुमो ने कहा कि 5 लाख घनफुट मिट्टी को तीन महीने में हाइवा ट्रक की 1 हजार ट्रिप लगाकर पटना जू पहुंचाया गया. इतनी मिट्टी लालू प्रसाद के निर्माणाधीन मॉल के दो अंडर ग्राउंड फ्लोर के अलावा कहां से मिल सकती थी?

इस मिट्टी की कीमत बिहार वन्यप्राणी संरक्षण कोष से चुकायी गई, जबकि 334.41 करोड़ रुपये से गठित संरक्षण कोष के ब्याज की राशि केवल वन्य प्राणियों के संरक्षण पर खर्च की जा सकती है.

सुशील मोदी ने कोष के अध्यक्ष के नाते मुख्य सचिव से सवाल किया कि मिट्टी भराई से प्राणी संरक्षण का क्या वास्ता है? क्या इसके लिए उनसे अनुमति ली गई थी? सुशील मोदी ने आगे कहा कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने पटना जू के लिए जिस मास्टर प्लान और मास्टर ले-आउट को स्वीकृति दी, उसमें भी मिट्टी भराई के काम का कोई उल्लेख नहीं है. राज्य सरकार बताये कि बिना प्लान और बिना स्वीकृति के 90 लाख की मिट्टी भराई का काम कैसे हुआ?

लालू के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की तस्वीर

सुमो ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुप्पी तोड़ने की मांग की है. इधर जदयू ने कहा कि अगर इस मामले में कोई गड़बड़ हुई है तो उसकी जांच होगी. इस बीच मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा है कि वे मामले की जांच के बाद ही कुछ बोलेंगे.

जाहिर है सरकार की सबसे बड़ी और प्रमुख सहयोगी के अध्यक्ष पर लगे आरोपों से सरकार दबाव में है. खुद सीएम नीतीश कुमार कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बीजेपी के साथ कांग्रेस और जदयू भी मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिन बिहार की राजनीति के काफी अहम माने जा रहे हैं.

Related Post