सुशील मोदी ने अपने ताजातरीन आरोपों में लालू को बिहार का रॉबर्ट वाड्रा करार दिया है. बुधवार को दिल्ली में सुशील मोदी ने लालू एंड फैमिली पर एक बार फिर कई आरोप लगाए. सुशील मोदी ने कहा कि लालू और उनके परिवार ने बिना किसी काम या बिजनेस के 125 से ज्यादा सम्पति बना रखी है. मोदी ने कहा कि सब कुछ जान कर भी बिहार के CM ने लालू यादव पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की. 27 अगस्त को राजद की होने वाली रैली पर हमला बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में आजेडी की रैली देश बचाओ रैली नहीं बल्कि बेनामी सम्पति बचाओ रैली है.
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि लालू और उनके बेटे मामूली कंपनी से पैसे अर्जित कर करोड़ों के मालिक हो गए हैं. प्रेमचंद गुप्ता, विवेक नागपाल जैसे कई लोगों ने अपनी कंपनियां लालू फैमिली को दे दी. रघुनाथ झा और कांति सिंह से गिफ्ट के नाम पर जमीन लिखवा कर मंत्री बनाया गया. मोदी ने कहा कि प्रभुनाथ यादव से भी गिफ्ट लिया गया साथ ही अब्दुल बारी सिद्दीकी से भी कम कीमत में जमीन ली गयी. उन्होंने कहा कि 7 कंपनियों के माध्यम से इस परिवार ने सम्पति हासिल की है. जिसमें 18 फ्लैट पटना में भी हैं.
इधर राजद के स्थापना दिवस समारोह में लालू ने सुशील मोदी को झूठा करार देते हुए कहा कि सुशील मोदी बिना मतलब के आरोप लगा रहे हैं. लालू ने कहा कि रमा देवी की दान की गई जमीन वे पहले ही लौटा चुके हैं. लालू ने इससे संबंधित दस्तावेज भी मीडिया को दिखाए. लेकिन बाकी आरोपों पर लालू कुछ नहीं बोले.