एक तरफ लालू पर लगे आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी चर्चा में है तो दूसरी ओर लालू फैमिली पर बीजेपी नेता सुशील मोदी के हमले जारी हैं.
शनिवार को एक बार फिर दस्तावेजी प्रमाणों के साथ सुमो ने राजद सांसद मीसा भारती पर हमला बोला. सुशील मोदी ने मीसा भारती पर कई आरोप लगाए-
- 8 हजार करोड़ के मुखौटा कम्पनियों के माध्यम से काले धन को सफेद करने के मामले में जेल में बन्द वीरेन्द्र जैन/सुरेन्द्र जैन का इस्तेमाल लालू परिवार ने चारा घोटाले और रेल मंत्री के नाते अर्जित काला धन को ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है.
- मात्र एक लाख की पूँजी से2002 में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती द्वारा प्रारम्भ मिशेल पैकर्स 2005-06 में बंद हो गई.
- 2005-06 में ही इस कम्पनी ने 20 लाख में प्लांट और मशीन को बेच दिया.
- 2008-09 में 48 लाख का बिना ब्याज का कर्ज कम्पनी को अज्ञात लोगों ने दिया आखिर क्यों?
- राज्य सभा सांसद और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने अपनी बंद पड़ी कम्पनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंन्टर्स प्राईवेट लि0 के 10रूपया के शेयर को 100रूपया में 25-10-2008 को बेचकर 1 करोड़ 20 लाख अर्जित किए.
- इन ऊॅची कीमतों के शेयर को खरीदने वाला सुरेन्द्र जैन/वीरेन्द्र जैन 8 हजार करोड़ के मनी लाउन्ड्रिगं के मामले में जेल में बंद है.
- इन 100 रूपया के शेयर को 11 माह के भीतर ही मीसा भारती ने वापस 10रूपया में खरीद लिया.
- इस प्रकार 1 करोड़ 20लाख रूपया लालू परिवार का काले धन वीरेन्द्र जैन की कम्पनी शालिनी के माध्यम से सफेद में बदलने का प्रयास किया.
- इस 1 करोड़ 41 लाख रूपये से 2008-09 में दिल्ली के सबसे महंगे ईलाके बिजवासन में 26 नं0 पालम फार्म खरीदा गया.
- इस फार्म हाउस की आज कीमत करीब 50 करोड़ से ज्यादा होगी.
सुमो ने मीसा भारती से मांगा जवाब
- बंद पड़ी कम्पनी जिसमें कोई व्यापार नहीं हो रहा था उसका शेयर कोई व्यक्ति/कम्पनी क्यों खरीदेगी ?
- बंद पड़ी कम्पनी के 10रूपया के शेयर को कोई कम्पनी 100 रूपया में क्यों खरीदेगी ?
- कोई व्यक्ति/कम्पनी 100में खरीदकर शेयर को एक वर्ष के भीतर 10 रूपया में क्यों बेच देगा ?
- 8000 करोड़ के मनी लाउन्ड्रिगं के मामले में 21मार्च 2017 को गिरफ्तार श्री वीरेन्द्र जैन और सुरेन्द्र जैन ने ही क्यों इतने शेयर ऊॅचे दामों में खरीदकर फिर 10 रूपया में वापस बेच दिया ?
- क्या 2008-09 में एक करोड़ 20 लाख का काला धन मुखौटा कम्पनी के माध्यम से वैध बनाने का प्रयास नहीं था ?
- मात्र 2002 में एक लाख की पूँजी लगाकर मीसा भारती 50 करोड़ की सम्पत्ति की मालिक बन बैठी ?
- इस सम्पत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग में क्यों नहीं दिया गया ?
- रेल मंत्री के नाते लालू प्रसाद को आवंटित 25,तुगलक रोड, आवास का पता मिशेल के लिए इस्तेमाल क्यों किया गया ?
- 2008-09 में 48 लाख का ब्याज मुक्त कर्जा देने वालों का नाम क्यों छिपा लिया गया?
- इस कम्पनी के शेयर को8000 करोड़ के मनी लाउन्ड्रिगं के कारोबारी वीरेन्द्र जैन द्वारा 100 रूपया में खरीदना तथा जमीन की खरीद फरोख्त तब हुई है जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे.
ये भी पढ़ें-