परिवहन विभाग के एसआई के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी,चार करोड़ की संपत्ति बरामद

By pnc May 1, 2023 #vikas kumar mvi si




आठ बैंक खातों में जमा हैं 56.42 लाख रुपये

देवघर में आलीशान फ्लैट, आधा किलो सोना बरामद

विकास का बड़हिया में है आलीशान फार्महाउस

अवैध रूप से  कमाई करने वाला परिवहन सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार आखिर कार निगरानी ब्यूरो के हाथ चढ़ गया है .निगरानी ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किशनगंज के परिवहन सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार के तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा.सिर्फ  नौ वर्ष पूर्व सेवा में आए परिवहन सब-इंस्पेक्टर ने इतनी छोटी से अवधि में करोड़ों का काला धन अर्जित किया है.विकास कुमार के अलग-अलग ठिकानों से चार करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद की जा चुकी है.निगरानी टीम को इनके पास और भी संपत्ति होने का अनुमान है.

वर्ष 2014 में सरकारी सेवा में आए किशनगंज परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार की काली कमाई की जानकारी निगरानी ब्यूरो को मिली थी. साक्ष्य जुटाने व निगरानी कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद निगरानी ने इसके खिलाफ 1.35 करोड़ का आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा किया.निगरानी की अलग-अलग टीमों ने विकास कुमार को किशनगंज के बड़हिया, किशनगंज एवं देवघर स्थित आवास पर एक साथ धावा बोला. विकास कुमार देवघर में थ्री बीएचके के आलीशान घर में रहते हैं. यहां से तलाशी में 550 ग्राम सोना, तीन संपत्ति से जुड़े दस्तावेज और छह बैंक पास बुक और छह एटीएम बरामद किए गए.किशनगंज स्थित आवास से 80 हजार नकद के अलावा एक पास बुक, एक एलआईसी की पॉलिसी तथा आठ एटीएम बरामद हुए.निगरानी सूत्रों ने बताया कि बड़हिया में विकास कुमार का आलीशान फार्म हाउसनुमा घर है, जहां से तलाशी में दो ट्रैक्टर, दो जीप और महंगे कृषि यंत्र बरामद हुए हैं.

अबतक आरोपी के ठिकाने से जमीन में निवेश के 19 दस्तावेज बरामद किए गए हैं.विकास कुमार के ठिकानों से जमीन में निवेश के दो 19 दस्तावेज बरामद हुए हैं, उनकी अनुमानित कीमत 2.15 करोड़ रुपये से भी अधिक है.इन्होंने जमीन में सर्वाधिक निवेश पत्नी और मां के नाम पर किया है। इनके नाम पर भी चार, मां के नाम पर 11 और पत्नी के नाम पर चार अचल संपत्ति है. निगरानी ब्यूरो के अनुसार अलग-अलग बैंकों में विकास कुमार ने सात अलग-अलग बैंक खातों में 56.42 लाख रुपये जमा किए हैं। इसके अलावा इन्होंने अन्य वित्तीय संस्थानों में भी निवेश कर रखा है.निगरानी की छापामारी अभी जारी है और इनके पास से और काली कमाई बरामद होने की संभावना जताई जा रही है.

PNCDESK

By pnc

Related Post