समस्या सुनाते फफक पड़े सुविधाओं से वंचित ग्रामीण
कोइलवर प्रखण्ड अंतर्गत सोन नदी के बीचो-बीच स्थित नगर पंचायत का सुरौधा टापू शनिवार को पूरा गहमागहमी रहा . रहे भी क्यों ना भोजपुर जिले में शराब के अवैध निर्माण और व्यवसाय के लिए कुख्यात सुरौधा के ग्रामीणों ने कोइलवर थाना प्रभारी पंकज सैनी के अथक प्रयास के बाद जब शराब न बनाने व न बेचने और ना ही पीने का संकल्प लिया तो इस संकल्प से प्रभावित व प्रसन्न हो जिले के बड़े हाकिम शनिवार को सुरौधा टापू पहुंचे . जिलाधिकारी संजीव कुमार और पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार जिला और प्रखंड के आलाधिकारियों के लाव लश्कर के साथ सोन नद के बीचोबीच स्थित कोइलवर के सुरौधा टोंक ग्रामीणों से मिलने और उनकी समस्याओं को साझा करने पहुंचे . आज़ादी के बाद पहली बार कोई अधिकारी सुरौधा टापू पर पहुंचा था . इस अवसर पर यहां विकास शिविर का आयोजन किया गया . जीवन मे पहली बार किसी आलाधिकारी को अपने दरवाजे पर देख सुरौधा के ग्रामीण भाव विह्वल व गदगद हो उठे . सबकी नजर कोइलवर थाना प्रभारी को एक नजर देखने को थी जिसने अपनी कड़ी मेहनत व अथक प्रयास से यहां के ग्रामीणों को शराब बन्दी के समर्थन के लिए राजी किया है .
कृषि,स्वास्थ्य व स्वच्छता समेत कई विभागों के काउंटर विकास शिविर में लगाये गये थे . जिसमे इन विभागों द्वारा नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं और लाभों की जानकारी दी गयी . साथ ही राजस्व कर्मचारी द्वारा मौके पर कई लोगो के राजस्व रसीद काटा गया .
सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जब उनकी समस्याएं पूछी तो वे फफक पड़े . शिक्षा,स्वास्थ्य, यातायात, बिजली,कृषि,आवास,सामाजिक सुरक्षा जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित सुरौधा वासियों ने आम आदमी को मिलने वाली जीवन यापन के लायक सुविधायें मुहैया उपलब्ध कराने का आग्रह किया .
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आवागमन की सुविधा के लिए एक नाव की मांग की ताकि आपात स्थिति में प्रखंड और जिला मुख्यालय तक पहुंचा जा सके . लोगो ने बताया कि 1948 में प्रशासन द्वारा एक नाव उपलब्ध कराया गया था जो 1975 के बाढ़ में बह गया . उनका कहना था कि आम दिनों में तो पड़ोसी जिले के परेव होकर ग्रामीण किसी तरह मुख्यालय पहुंच जाते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में स्थिति सोचनीय हो जाती है . ग्रामीणों ने यहाँ रह रहे लोगों के बच्चों की बेसिक शिक्षा के लिए स्कूल की भी मांग की ताकि नदी पार कर 5 किलोमीटर दूर कोइलवर स्थित स्कूल न जाना पड़े . इस पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों की व्यवस्था कर बच्चों को पढ़ाने की पहल करने की बात की . किसानों ने जिलाधिकारी से भूगर्भ जलस्तर के नीचे जाने के कारण नलकूपों के बंद होने पर खेतीबारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है साथ ही यहाँ के खेतिहर जमीन की मालगुजारी और जगहों के अपेक्षाकृत ज्यादा है . जिस कारण किसानों को दिक्कत होती है . इस बात पर डीएम साहेब ने जल्द ही समस्या के समाधान की बात कही . साथ ही ग्रामीणों से कहा कि जिनके पास अपना जमीन नही है उन्हें कोइलवर में जगह की व्यवस्था किया जाएगा . आप कोइलवर में रहें व बच्चों को पढ़ने के लिए विधालय भेजें . सुरौधा टापू पर केवल खेती के लिए आएं और शाम को अपने घर चले जाएं.
एक महीने में करेंगे समीक्षा: डीएम
राजस्व कर्मचारी द्वारा तय दर से अधिक पैसे लेने के ग्रामीणों के आरोप पर डीएम ने अंचलाधिकारी से जांच कर रिपोर्ट करने को कहा . साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया,जिसपर 12 दिसम्बर को मेडिकल कैम्प लगाने की बात चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की गई . ईधर महिलाओं द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन न मिलने,आवेदन जमा करने के लिए आंगनबाड़ी कर्मी के पैसे मांगने,विकासमित्र द्वारा कोई जानकारी न देने ,आंगनबाड़ी केंद्र ससमय न खुलने,समय पर टीकाकरण न होने की बातों को जब जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया तो उन्होंने गंभीर होकर इसके प्रति जवाबदेह अधिकारियों को चेताया, साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए तत्काल ऑनस्पॉट आवेदन लेकर एक महीने में पेंशन का लाभ देने और जिलाधिकारी को रिपोर्ट देने को कहा .
पुलिस अधीक्षक से ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की पहल पर हमने शराब का निर्माण व व्यवसाय बन्द कर दिया,लेकिन पटना जिले के बिहटा थाना के मौदहीं और मनेर थाना क्षेत्र के अमनाबाद के ग्रामीणों द्वारा सुरौधा के इलाके में घुसकर शराब का निर्माण किया जा रहा है . जिस कारण हमसब के शराबबंदी के संकल्प पर पानी फिर रहा है . साथ ही भविष्य में सुरौधा के साथ फिर से अवैध शराब के निर्माण व व्यवसाय का कलंक जुट सकता है . इस पर एसपी ने कहा कि आपलोग शराब व्यवसायियों के साथ सख्ती से पेश आए . थानाध्यक्ष को सूचना दें . कार्रवाई की जाएगी.
कोइलवर से आमोद कुमार