हो गया फैसला, तय समय पर ही होंगे चुनाव

चुनाव को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. खासकर कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लोगों को आशंका थी कि चुनाव टल सकते हैं. लेकिन आखिरकार शुक्रवार को इस मामले में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाने से इंकार कर दिया और याचिका खारिज कर दी.

Supreme Court

इससे पहले निर्वाचन आयोग भी यह संकेत दे चुका है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के समय पर होंगे. ऐसे में बिहार की विपक्षी पार्टियों को बड़ा झटका लगा है. बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैंं. इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बिहार में इस बार चुनाव दो या तीन चरण में कराए जा सकते हैं. इस मामले ने राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि हमें चुनाव के लिए तैयार हैं लेकिन चुनाव आयोग को चाहिए जो ऐसी व्यवस्था करें कि ज्यादा से ज्यादा लोग चुनाव में वोटिंग कर सकें. वहीं एनडीए नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग हर संभव तैयारी कर रहा है और हम चुनाव आयोग के हर फैसले के साथ हैं.




राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post