आरा (ओपी पांडेय की रिपोर्ट) | पॉलीथिन पर प्रदेश में लगा है बैन पर देशी शराब उसी में बंद हो पहुंचाई जा रही है पार्टियों तक

पॉलीथिन (देसी शराब) पर भले ही सरकार ने बैन लगा रखा हो पर पॉलीथिन बाजार में उपलब्ध हैं. यही नही अब तो इन पॉलिथनो मे देशी शराब को पैक कर बैग में डाल तस्कर इसे अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहै हैं.
शराब तस्करों पर लाख शिकंजा कसने के बाद भी शराब की तस्करी रुक नही रही है. लचर कानून व्यवस्था और बार बार अपराध में लिप्तता के बाद भी कठिन सजा नही मिलने के कारण अपराधियो और तस्करों के हौसलें बुलन्द है और वे निरन्तर क़ानून को ठेंगा दिखा रहे हैं. हर बार पुलिस को चेतावनी के बाद भी उनके क्षेत्र से लगातार शराब बरामद हो रही है और चेतावनी पर भी कुछ असर नही हो रहा है.




देशी शराब की बड़ी खेप रविवार की शाम नवादा थाना की पुलिस ने बरामद किया. इस सिलसिले में एक युवक को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य भागने में सफल रहा. पुलिस ने युवक के पास से चालीस लीटर से अधिक शराब बरामद किया है. शराब को बैन पॉलीथिन में भरकर बैग में रख तस्कर ला रहे थे कि इसकी भनक पुलिस को लग गयी. चेकिंग के लिए पुलिस ने युवक को रोका तभी उसके साथ दूसरा युवक भाग निकला और एक युवक पुलिस के हाट लग गया. पुलिस के अनुसार शराब की यह खेप पूर्वी गुमटी से बरामद हुई है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.

By Nikhil

Related Post