पटना,15 जुलाई (पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट) | लंबे समय से प्रतीक्षित बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म सुपर-30 रिलीज होते ही चर्चा में है. 3 दिन पूर्व रिलीज हुई इस फ़िल्म ने जहां कलेक्शन में 50 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है वही इस फ़िल्म को बिहार में सभी देख सकें इसके लिए सरकार ने टैक्स में रियायत बरतने की है.
गणितज्ञ आनन्द कुमार की संस्था सुपर-30 पर केंद्रित हिंदी फिल्म “सुपर-30,”को लेकर बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जानकारी दी कि सरकार ने 16 जुलाई 2019 से पूरे बिहार में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. बताते चलें कि 16 जुलाई को फिल्म अभिनेता ऋतिक रौशन और सुपर 30 के आनंद कुमार का होटल मौर्य में 3 बजे एक पीसी भी रखा गया है.




By Nikhil

Related Post