Breaking

सनस्टोन ने  किया  यूनिफेस्ट, 2023 का आयोजन 




रोमांचक एथलेटिक सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रदर्शन

वेस्ट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने रोमांचक एथलेटिक सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रदर्शन करने के लिए सनस्टोन के सहयोग से यूनिफेस्ट, 2023 का आयोजन किया.इस कार्यक्रम में खेल, सांस्कृतिक, उद्यमिता और तकनीकी प्रतियोगिताएं शामिल हैं. 4 जून 2023 को कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. पुरुषों की कबड्डी में वाणिज्य महाविद्यालय और महिलाओं की कबड्डी द पावर ऑफ सेवन गर्ल्स की विजेता टीम रही.टीम अभिमन्यु के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव मुख्य अतिथि थे और उनके द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

क्रिकेट टूर्नामेंट 6 जून को ऊर्जा स्टेडियम, बैडमिंटन में 7 जून को रेलवे अकादमी, दानापुर में होने जा रहा है. टेक थॉन, शतरंज, कैरम, डांस, पोएट्री और स्टार्ट अप बैटल रॉयल जैसी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन 8 जून से 11 जून 2023 के बीच वेस्टर कॉलेज परिसर में किया जाएगा.

PNCDESK

By pnc

Related Post