पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) 21 जनवरी । पटना के राजवंशीनगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित 5वीं ऑल इंडिया सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए तीसरे क्वार्टरफाइनल में ऑल इंडिया सर्विसेज की टीम ने लाल बहादुरी शास्त्री, नई दिल्ली की टीम को 80 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में सर्विसेज की भिड़ंत पहले क्वार्टरफाइनल की विजेता बिहार एकादश से 23 जनवरी को होगी.
बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता के अंतर्गत आज के मुकाबले में लाल बहादुर शास्त्री क्लब नई दिल्ली के कप्तान साकिब अली ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने हेतू सर्विसेज के कप्तान राहुल सिंह को निमंत्रित किया. पहले बैटिंग करते हुए सर्विसेज के बल्लेबाजों ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 211 रन बनाये. आदिब उस्मानी ने पांच चौका व दो छक्का के सहारे 50 रन बनाये. नकुल वर्मा ने 50 रन में छह चौका लगाया. विकास दीक्षित व जिया उ-हक ने तीन-तीन विकेट क्रमश: 10 एवं 32 रन देकर लिये.
जवाब में बैटिंग करने उतरे एलबीएस दिल्ली के एकमात्र बल्लेबाज अमन ही अंत तक टिके रहे. शेष बल्लेबाज आया राम गया राम की तर्ज पर आउट होते गए. अमन ने नाबाद 59 रन आठ चौका व एक छक्का के सहारे बनाये. पूरी टीम 25 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई. इस तरह से यह मैच सर्विसेज ने 80 रन से जीत लिया.
मैच समाप्ति के बाद आयोजित समारोह में दूरदर्शन की निदेशक श्रीमती रत्ना पुरकायस्था, खगौल थाना के निरीक्षक संजय पांडेय ने श्रेष्ठ गेंदबाज त्रिवेंद्र कुमार (सर्विसेज), मैन ऑफ द मैच आदिब उस्मानी (सर्विसेज), श्रेष्ठ बल्लेबाज अमन कुमार (एलबीएस दिल्ली) को पुरस्कृत किया. इस मौके पर संयोजक विवेक राणा, आयोजन सचिव मनीष वर्मा मौजूद थे.
संक्षिप्त स्कोर
सर्विसेज : 40 ओवर में नौ विकेट पर 211 रन (विजयी टीम)
आदिब उस्मानी 50 रन,
नकुल शर्मा 50 रन,
सचिन शिंदे 30 रन,
सुफियान आलम 27 रन,
राहुल सिंह 17
विकास दीक्षित 3/10,
जिया उ हक 3/22,
सार्थक वर्मा 1/40,
साकिब आलम 1/58
लाल बहादुर शास्त्री, नई दिल्ली-25 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट
अमन 59 रन,
सार्थक वर्मा 21,
साकिब आलम 14,
त्रिवेंद्र कुमार 4/35,
सचिन शिंदे 2/11,
इरफान खान 1/17,
सुमित सिंह 1/22,
मोहित कनेरिया 1/24