सूमो ने ट्वीट से विरोधियों पर साधा निशाना
पटना, 18 जनवरी. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट कर विरोधियों को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में हज सब्सिडी पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पांच साल पुराने आदेश का पालन करते हुए केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर सब्सिडी समाप्त की और 700 करोड़ रुपये की बड़ी राशि मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा पर खर्च करने का साहसिक फैसला किया. करोड़ों महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका देने वाले इस कदम का मुसलमानों ने भी स्वागत किया, लेकिन अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझने वाले लोग विरोध करने लगे. राहुल गांधी और लालू प्रसाद बतायें कि क्या औरतों की तालीम ज्यादा जरूरी नहीं?
वही दूसरे ट्वीट में भी हज सब्सिडी पर ही कहा कि 84 साल पहले अंग्रेजों ने फूट डाल कर राज करने की कुटिल नीति के तहत मुसलमानों को हज यात्रा पर सब्सिडी देने की जो शुरुआत की थी, उसे कांग्रेस ने आजादी के बाद भी जारी रखा. इसे मुसलमानों को लालच देने जैसा बताकर जब सर्वोच्च न्यायालय ने हज सब्सिडी खत्म करने का आदेश दिया, तब तत्कालीन यूपीए सरकार ने आदेश को ठंडे बस्ते में डालकर कट्टरपंथियों का साथ दिया था. शाहबानो का गुजारा भत्ता छीनने वाली कांग्रेस आज भी औरतों की तरक्की में बाधक है.
सूमो ने अपने तीसरे ट्वीट के जरिये बक्सर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पर हमले करने वालों का भी चिठ्ठा खोला है. उन्होंने इस ट्वीट के जरिये कहा कि पुलिस ने बक्सर के नंदन गांव से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी, जिसका बदला लेने के लिए पूरी तैयारी के साथ मुख्यमंत्री पर हमला कराया गया. उस गांव के दोनों वार्ड तक बिजली पहुंच चुकी है और घरों में नल का पानी मिल रहा है. जबकि विपक्ष शराब माफिया का साथ देने के लिए विकास से असंतोष की झूठी कहानी गढ़ रहा है.
जो कभी शराबबंदी के पक्ष में हाथ थामे खड़े थे, वे आज शराब-माफिया के साथ हो गए.
पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट