उप मुख्यमंत्री सूमो ने दिया ट्वीट कर जवाब
पटना,10 फरवरी. राजनीति में चल रहे बयान बाजी और उठापटक के बीच सूबे के उप मुख्यमंत्री सुमो ने विरोधियों के तीखे आलोचनाओ पर जमकर जवाब दिया.
उन्होंने कई ट्वीट के जरिये कहा कि:-
1.राजनीतिक दुर्भावना में अंधे होकर जो लोग सामान्य कानून और सामाजिक शिष्टाचार तक की धज्जियां उड़ाकर दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की पहचान सार्वजनिक कर रहे हैं, वे संविधान बचाने का नाटक करने निकले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान और देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. आपातकाल लगाने वाली पार्टी की गोद में बैठ कर न्याय यात्रा नहीं निकाली जा सकती.
2. माता-पिता की वंशवादी पार्टी में शत-प्रतिशत आरक्षण का लाभ उठाकर राजनीति पर थोपे गए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में कई समानताएं हैं. दोनों ही विपक्ष की भूमिका को जिम्मेदारी के निम्नतम स्तर पर ले जा रहे हैं. एक अपनी सरकार के फैसले की कापी फाड़कर प्रधानमंत्री पद का अपमान कर चुके हैं, तो दूसरे ने पिता की उम्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी को दिनचर्या बना लिया.
राहुल क्या राफेल विमान सौदे की जानकारी चीन-पाकिस्तान के लिए मांग रहे हैं ?
3. चारा घोटाला के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद अपना गुनाह छिपाने के लिए एजी और सीएजी ( महालेखाकार) पर हेराफेरी की जिम्मेदारी डालने वाले हास्यास्पद तर्क दे रहे हैं. खुद को रजिस्टर्ड वकील बताने वाले राजद प्रमुख चोरों को छोड़ सिपाही को कर्तव्यपालन में लापरवाही की सजा दिलाना चाहते हैं. ऐसे वकील केवल गरीब जनता को गुमराह कर सकते हैं, अदालत को नहीं.
पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट