सरकारी स्कूलों में इस बार गर्मी की छुट्टी कब से है भई!

पिछले करीब 15 दिनों से एक खबर ने बिहार के सरकारी शिक्षकों के साथ-साथ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी परेशान कर रखा है. करीब 15 दिनों पहले एक खबर सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुई कि बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में 1 जून से गर्मी की छुट्टी हो जाएगी. जैसे ही यह खबर आई उसके बाद सभी शिक्षक, अभिभावक और बच्चे यह समझने लगे कि सचमुच एक जून से ही गर्मी की छुट्टी होने वाली है.

लेकिन ज़रा ठहरिये. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. इस बात की पुष्टि शिक्षा विभाग के साथ कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी की है. दरअसल 1 जून से 30 जून तक शिक्षा विभाग पहली बार समर कैंप का आयोजन कर रहा है. समर कैंप के लिए 30 दिनों का समय चाहिए था जिसके लिए यह सबसे उचित समय था. इसलिए 1 जून से 30 जून के बीच का समय चुना गया. प्राथमिक विद्यालयों में हर जिले में गर्मी की छुट्टी अलग-अलग तिथि से है और इसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. यानी 1 जून से गर्मी की छुट्टी नहीं होने वाली. जिस जिले में दिसंबर महीने में ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा कैलेंडर के मुताबिक हुई है उस जिले में उसी तारीख से छुट्टी होगी.




इस बारे में पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने पटना नाउ को बताया कि पटना जिले में 6 जून से गर्मी की छुट्टी होने वाली है और इसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. 1 जून से समर कैंप आयोजित करने की बात भी सही है. 1 जून से 6 जून के बीच का समय समर कैंप की तैयारियों के लिए इस्तेमाल होगा. कुछ जिलों में 3 जून के बाद तो कहीं 8 जून से गर्मी की छुट्टी हो रही है.

क्या कहते हैं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव

शिक्षा विभाग के सबसे वरीय पदाधिकारी अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने भी पटना नाउ को इस बात की पुष्टि की है कि जिस जिले में गर्मी की छुट्टी पूर्व से घोषित है उसी दिन से गर्मी की छुट्टी होगी. उसमे कहीं कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि 1 जून से 30 जून तक समर कैंप का आयोजन पहली बार स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 और 7 के लिए किया जा रहा है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में समर कैंप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि इसका सीधा फायदा बच्चों को मिल सके.

समर कैंप के लिए मेटेरियल प्रथम संस्था ने तैयार किया है. जबकि जन शिक्षा निदेशालय के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज और प्रथम संस्था के वालंटियर, बिहार कौशल विकास केन्द्र, पॉलिटिकेटनिक और इंजीनियरिंग के छात्र सहित डीएलएड के छात्र, नेहरू युवा केन्द्र के युवा आदि बच्चों को समर कैंप में पढ़ाएंगे और खेल खेल में उनकी भाषा और गणित पर पकड़ को मजबूत बनाएंगे.

pncb

By dnv md

Related Post