महंत महादेवानन्द महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना(इकाई 02) के तहत स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 2018 के लिए अपने मिशन “स्वच्छ अख्तियारपुर” बड़का गांव में स्वच्छता रैली का आयोजन किया. छत्राओं ने रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छता से संबंधित नारों के स्लोगन के साथ नारे भी लगाए. बताते चलें कि यह ग्रीष्म कालीन इंटर्नशिप 120 घण्टे का है जिसमे अलग-अलग क्षेत्रों, बस्तियों और गाँव मे जाकर स्वच्छता के लिए पेंटिंग, नारे, स्लोगन, गीत, सेमिनार जैसे क्रिएटिविटी से लोगों को जागरूक करना है. इसे विभिन्न कॉलेजों के बच्चें अलग-अलग जगहों पर कर चुके हैं. महिला कॉलेज की इकाई का यह अभियान सबसे देर से चालू हुआ है जिसे शीघ्र ही छात्राएं पुरा करेंगी. बेस्ट परफॉर्मेंस देने और रिपोर्ट सबमिट करने के बाद दिल्ली में ऐसे बच्चों को लाखों के इनाम भी सरकार प्रदान करेगी.
स्वच्छता के लिए आयोजित अपने मिशन की इस रैली में छात्राओं को सहयोग गाँव के ही विद्यालय और ग्रामीणों ने किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय अख्तियारपुर के प्रधानाचार्य कामदेव सिंह, शिक्षक शिवशक्ति सिंह, और सुनील कुमार ओझा सहित अन्य शिक्षकों और छात्रों ने इस रैली में भाग लिया. स्वच्छता के लिए आयोजित रैली में ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. स्वच्छता टीम की ओर से अनामिका,ज्योति,स्वाति,रुचि, विजयालक्ष्मी और अदिति राज सहित अन्य लोगों की भागीदारी रही.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट