वैसे तो जीवन का प्रत्येक क्षण अति महत्वपूर्ण है. लेकिन माना ये जाता है कि सप्ताह के सात दिनों का अपना अलग-अलग महत्व है. ऐसे में ये जानना आवश्यक कि बुधवार क्यों खास है और आज के दिन क्या विशेष करना जीवन में सफलता प्रदान कर सकता है. बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन है, और इसका स्वामी बुध ग्रह है.
ज्योतिषीय मान्यताओं की बात करें तो बुध विचार, चर्चा और अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है. माना जाता है कि बुध का शुभ प्रभाव व्यक्ति को विद्वान, शिक्षक, कलाकार और सफल व्यवसायी बनाता है. बुध सौर मंडल के आठ ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य से निकटतम है. बुध का रंग हरा है और इन्हें शीतल और नम ग्रह माना गया है. पौराणिक मान्यताओं की बात की जाए तो बुध चंद्रमा और वृहस्पति की पत्नी तारा की संतान हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ कार्य में सर्वप्रथम भगवान गणेश का पूजन अत्यंत मंगलकारी माना जाता है. परंतु बुधवार के दिन भगवान् गणेश का पूजन विशेष फलदायी है. बुधवार के दिन गणेशजी की उपासना से सुख-सौभाग्य बढ़ता है और जीवन की उन्नति में आनेवाली विध्न-बाधाओं का शमन होता है. इसलिए बुधवार की सुबह स्वच्छ और पवित्र जल से स्नान कर शुभ आसन पर बैठें और विध्नहर्ता गणेश की षोडशोपचार पूजन करें और ॐ गं गणपतये नमः का 108 नाम मंत्र का जाप करें.
कहा भी गया है-
सुमुखश्चैकदंतश्च कपिलो गजकर्णकः |
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायकः |
धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचन्द्रो गजाननः |
द्वादशैतानि नामानि यः पठेच्छृणुयादपि |
विद्यारंभे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा |
संग्रामे संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते ||
पंडित उमेश कुमार मिश्रा