11 नवंबर से बढ़ जाएंगे सभी दूध के दाम
प्रति लीटर दो से चार रुपये तक का इजाफा
कॉम्फेड ने सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर दो से चार रुपये तक का इजाफा किया है। 11 नवंबर से नयी दरें लागू होंगी। देखिये क्या होगी सुधा दूध की नयी कीमतें।
टोंड मिल्क एक लीटर- पुराना रेट-41 रुपये नयी कीमत- 43 रुपये 41/44 21/23
टोंड मिल्क आधा लीटर-पुराना रेट-21 रुपये नयी कीमत-23 रुपये
स्टैंडर्ड मिल्क एक लीटर-पुराना रेट-46 रूपये, नयी कीमत-49 रूपये
स्टैंडर्ड मिल्क आधा लीटर-पुराना रेट-23 रूपये नयी कीमत-25 रुपयेफुलक्रीम मिल्क एक लीटर-पुराना रेट-52 रुपये नयी कीमत-56 रुपयेफुलक्रीम मिल्क आधा लीटर-पुराना रेट-26 रुपये नयी कीमत-28 रुपयेकाउ मिल्क एक लीटर- पुराना रेट-43 रुपये नयी कीमत-46 रुपये
काउ मिल्क आधा लीटर-पुराना रेट-22 रुपये, नयी कीम-24 रुपयेडबल टोंड मिल्क एक लीटर-पुराना रेट-37 रूपये नयी कीमत-40 रुपये
डबल टोंड मिल्क आधा लीटर- पुराना रेट-19 रुपये नयी कीमत-21 रुपयेटी स्पेशल मिल्क एक लीटर-पुराना रेट-40 रुपये नयी कीमत-43 रुपये
टी स्पेशल मिल्क आधा लीट-पुराना रेट-20 रुपये, नयी कीमत-22 रुपये
वैसे कॉम्फेड ने खुदरा विक्रेता के कमीशन में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। अब रिटेलर का मार्जिन 1.65 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा। इसके साथ ही बिहार में काम करने वाले दूध वितरकों को भी ज्यादा कमीशन दिया जायेगा। उनके कमीशन में पांच पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।
Pnc_desk #biharkikhabar