बिहार में सुधा दूध महंगा, 3 रुपए लीटर तक कीमतों में बढ़ोतरी

By pnc Oct 8, 2022 #sudha milk price hike .

जारी हुआ नया दर

यही रफ़्तार रही तो दूध भी गरीबों की पहुँच से हो जाएगा बाहर




प्रतिमाह 60 रुपये से लेकर नब्बे रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे

दूध से बने उत्पाद भी हो जायेंगे महंगे

मालामाल हो जायेगी सुधा दूध कंपनी

बिहार के लोगों पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ रही है. महंगाई कम होने के बजाये और बढ़ती जा रही है.अब सुधा डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिये है. मिल्क फेडेरेशन ने 11 अक्टूबर से नई दरें लागू करने का एलान कर दिया है. सुधा डेयरी ने गाय का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया तो वहीं सुधा गोल्ड में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. सुधा शक्ति 2 रुपए लीटर महंगा हो गया है, जबकि सुधा गाय का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.सुधा गोल्ड दूध का एक लीटर का पैकेट अब 56 की जगह 59 रुपए में मिलेगा. दूध महंगा हुआ तो मिठाई और अन्य दूध से बने अन्य उत्पाद भी महंगे हो जायेंगे.

सुधा गोल्ड के आधा लीटर का पैकेट अब 28 की जगह 30 रुपए में मिलेगा. दूध के दाम बढ़ने से घर के बजट पर असर पड़ना तय है. बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी 60 फीसद है. ऐसे में इस महंगाई का चौतरफा असर पड़ेगा. सुधा ने गोल्ड और शक्ति दूध पर तीन रुपए प्रति लीटर दूध की कीमत बढ़ाई है, जबकि सुधा हेल्दी और गाय के दूध की कीमत दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई है.

PNCDESK

By pnc

Related Post