नूंह हिंसा के बाद ‘भड़काऊ’ पोस्ट पर गुरुगुग्राम पुलिस का बड़ा एक्शन
हरियाणा के नूंह और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में सोशल मीडिया पर कथित भड़काऊ पोस्ट करने पर सुदर्शन न्यूज के एक रेजिडेंट एडिटर को गुरुगुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस नेबताया कि टीवी चैनल के स्थानीय संपादक मुकेश कुमार को गुरुगुग्राम साइबर थाना पूर्वी पुलिस नेगिरफ्तार किया है. टीवी चैनल ने अपने स्थानीय संपादक मुकेश कुमार की गिरफ्तारी को मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है. हालांकि, शुरू में आरोप लगाया था कि कुछ गुंडों द्वारा उन्हें’अगवा’ किया गया था.
जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि से पहले दोपहर को न्यूज चैनल के ट्विटर हैंडल से पत्रकार को गुरुगुग्राम से अगवा करने का ट्वीट किया गया था. पुलिस ने बताया कि 8 अगस्त को मुकेश द्वारा ट्वीट कर आरोप लगाया गया था, विदेशी न्यूज चैनल अल जजीरा गुरुगुग्राम पुलिस कमिश्नर को फोन कर उन पर सांप्रदायिक दंगों को लेकर हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बना रहा है. इस दबाव के बाद कहीं से भी हिंदू कार्यकर्ताओं को उठाया जा रहा है.गुरुगुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर मुकेश कुमार की पोस्ट को ‘आधारहीन, झूठा और भ्रामक’ बताया. पुलिस ने कहा कि साइबर अपराध थाने में पत्रकार के खिलाफ आईटी अधिनियम की संबंधित धारा और अन्य धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी. एसीपी (क्राइम) वरुण दहिया ने शुक्रवार को कहा कि मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सुदर्शन न्यूज ने पहले ट्वीट कर दावा किया था कि उसके स्थानीय संपादक मुकेश कुमार का गुरुगुग्राम से ‘अगवा’ कर लिया गया है. चैनल ने दावा किया कि वह ‘संघर्षरत’ हिंदू कार्यकर्ताओं की मदद के लिए मेवात गए थे. इसमें कहा गया कि गुरुगुग्राम के सेक्टर-17 में ‘गुंडों ‘ ने उनका अपहरण कर लिया. हालांकि, बाद में उसने एक और बयान जारी कर कहा कि गिरफ्तारी की सूचना देनेके लिए बयान जारी करने में गुरुगुग्राम पुलिस को सात घंटे लग गए. चैनल ने गिरफ्तारी को पूरी तरह गलत करार दिया.
PNCDESK