छात्रों ने किया राज्यव्यापी बंद

By Amit Verma Jun 9, 2017

इंटर रिजल्ट के विरोध में छात्रों का बिहार बंद

AISF  AISA  AIDSO  SFI   RYA  AIYF AIDYO DYFI  के संयुक्त आह्वान पर बंद




बिहार बंद के दौरान पूरे राज्य में रेलवे ट्रैक- सड़क एवं बाजार प्रभावित रहे. कई जगहों पर छात्रों की पुलिस से तीखी नोक झोंक भी हुई.

इंटर परीक्षाफल में व्यपाक धांधली के बाद छात्रों का आक्रोश गुरुवार को फिर फूट पड़ा. 8 वामपंथी छात्र-युवा संगठनों के द्वारा बुलाये गए बिहार बंद का व्यापक असर दिखा.

बिहार बंद को लेकर आरा , दरभंगा, समस्तीपुर में रेल परिचालन को घंटो बाधित किया गया. दूसरी ओर बेगूसराय , लखीसराय,  खगड़िया ,भागलपुर, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा , पूर्णिया, सिवान, छपरा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, मोतिहारी, बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया,सीतामढ़ी में सड़क परिचालन और बाजार को घंटो ठप रखा गया.

पटना में करीब 11 बजे छात्रों का जुलूस गांधी मैदान के समीप स्थित शहीद भगत सिंह चौक से निकला. छात्रों का जुलूस जैसे ही जेपी गोलंबर पहुंचा टाउन डी एस पी कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में बड़ी तादाद में मौजूद पुलिस कर्मियों ने आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की. इस दौरान छात्रों और पुलिस कर्मियों के तीखी झड़प हुई. छात्र -छात्राओं पर  इस दौरान लाठी चार्ज व बल प्रयोग किया जिसमे AIDSO  सरोज सुमन का पैर फ्रैक्चर हो गया जिसे तत्काल  PMCH  ले जाया गया. जबरन  गिरफ्तार करने की कोशिश का छात्र नेताओं ने जमकर विरोध कर नाकाम किया.

लगभग 2:30 घंटे तक जेपी गोलंबर पर यातायात अवरुद्ध रहा और छात्र छात्राएं चिलचिलाती धूप में सड़क पर बैठे रहे.

लगभग 1 बजे के करीब सदर SDO, BDO एवं नियंत्रण कक्ष के दंडाधिकारी पहुंचे वरीय अधिकारियों के सामने भी पुलिस के दुर्व्यवहार की शिकायत की गई.

वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सचिवालय गया जहाँ मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने  स्क्रूटनी का ढोंग बंद कर उत्तरपुस्तिकाओं का निःशुल्क पुनर्मूल्यांकन कर पुनः परीक्षाफल प्रकाशित करने, पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करवा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने,शिक्षा मंत्री एवम परीक्षा समिति के अध्यक्ष को बर्खास्त कर स्थाई शिक्षा विद अध्यक्ष की नियुक्ति करने, समान स्कूल प्रणाली लागू करने ,छात्राओ और छात्र नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पीरबहोर एवम गाँधी मैदान थानाध्यक्षो की बर्खास्तगी की मांग की.

मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ने शीघ्र ही मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने एवं मुख्यमंत्री सचिवालय से निर्देश भेजने का भरोसा दिलाया.

प्रतिनिधिमंडल में AISF के राज्य सचिव सुशील कुमार,AISA के राज्याध्यक्ष मोख्तार,AIDSO के राज्य सचिव रौशन कुमार रवि,SFI के प्रभात कुमार,AIYF के राज्य सचिव रौशन कुमार सिन्हा,RYA के राज्य सचिव नवीन कुमार ,DYFI के राज्याध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एवं AIDYO के राज्य संयोजक उमाशंकर वर्मा शामिल थे.

पटना से फ़ैज़ अहमद

Related Post