कस्तूरबा के छात्राओं ने मानव श्रृंखला को ले निकली रैली
गड़हनी,18जनवरी. प्रखंड के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने निकाला बाल विवाह और दहेज उन्मूलन को ले कल रैली निकाल लोगो को आगामी 21 को मानव श्रृंखला में शामिल होने को ले किया जागरूक की. रैली का शुभारंभ प्रखंड कार्यालय से हुआ पूरे गड़हनी में भ्रमण कर सभा मे तब्दील हो गया.रैली का देख रेख कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन चंचला कुमारी व शिक्षिका बैजन्ती कुमारी की देख रेख में सम्पन्न हुआ. वार्डन चंचला कुमारी ने बताया कि BDO राजीव कुमार के आदेश पर छत्राओं को रैली के लिए नारा एवं हाथ मे तख्ती दे कर शांति पूर्ण तरीके से रैली को सम्पन्न कराया गया. सभा को संबोधित करते हुए वार्डेन ने लोगो से अपील की अपने बच्चियों का शादी 18 और बच्चों की शादी 21 वर्ष के बाद ही करे एवं दहेज वाले शादी को नकार दीजिए.इस मौके पर विद्यालय के गार्ड एवं पियून भी थे.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट