मौत के 4 घण्टे के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम

By om prakash pandey Sep 28, 2019

आरा सदर के अंतर्गत बलबतरा गांव के 14 वर्षीय युवक की हुई डूबने से मौत

आरा. आरा क्षेत्र के अंतर्गत बलबतरा गांव में 14 वर्षीय युवक डूबने से मौत हो गई. मोहम्मद सना पिता मोहम्मद सहमद का पुत्र बताया जा रहा है. मोहम्मद सना सिन्ही पुल के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने गया हुआ था नहाते-नहाते वह काफी दूर निकल गया और डूबने लगा स्थानीय लोगों ने बचाने की पूरी कोशिश की परंतु वह बच ना सका. बताया जा रहा है कि नदी पुल के पास पानी करीब 25 फीट गहरा है यह घटना शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे घटित हुई.




मोहम्मद सना आरा क्षत्रिया स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था . गुरुवार को 2:00 बजे से उसके स्कूल में परीक्षा भी थी. दुर्भाग्यवश वह स्कूल ना जा सका और पानी के बीच धार में हमेशा के लिए समाहित हो गया. ग्रामीण लोगों का कहना है सभी अधिकारियों को करीब 12:00 बजे ही सूचना दे दी थी परंतु एनडीआरएफ की टीम करीब 3:00 बजे पहुंची. उस बच्चे की तलाश में एनडीआरएफ टीम लगी रही परंतु रात होने की वजह से वह शव को ढूंढ ना पाई. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह रेस्क्यू अगली सुबह फिर से जारी रहेगी.

आरा से सावन कुमार की रिपोर्ट

Related Post