आर्थिक हल युवाओं को बल निश्चय के तहत संचालित स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना का हाल बेहाल है.सात निश्चय के तहत स्टूडेन्ट कार्ड योजना महज छलावा साबित हो रहा है, उक्त बातें बिहार विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कही है .
अरुण सिन्हा ने कहा कि स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना से प्रदेश में 6,111 आवेदन आॅनलाईन किया गया है जिनसे से अब तक मात्र तीन छात्रों को ही इस योजना का लाभ मिल पाया है. जबकि इस वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में महज दो माह से भी कम समय बचा है.
अरुण सिन्हा ने कहा कि बैंकों की शिक्षा ऋण योजना को स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड का नाम देकर राज्य सरकार छात्रों को ठगने का काम कर रही है. छात्रों को बैंकों द्वारा पूर्व से ही 04 लाख का ऋण बिना किसी गारंटर का दिया जाता है. अरुण सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के प्रति गैर जवाबदेह है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और निःशक्तों के लिए शुरू की गई शिक्षा ऋण योजना जिसके तहत 05 लाख तक का कर्ज 04 प्रतिशत साधारण ब्याज पर दिया जाता था जो लगभग बन्द है.