अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर नुक्कड़ नाटक और गोष्ठी का आयोजन

By om prakash pandey Jan 25, 2020

आरा. अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर डायट पिरौटा में
पीपुल टू पीपुल इंडिया (NeTT program) द्वारा शुक्रवार को शिक्षा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षुओ ने पिरौटा गांव में रैली व नुकड़ नाटक का आयोजन किया. नुक्कड़ नाटक पिरौटा मुखिया पति विजय यादव के आवास के सामने आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण और पिरौटा गाँव के +2 स्कूल के अध्यापकगण और छात्रों की उत्साह पूर्वक भागीदारी रही. शिक्षा को अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने का मूल उद्देश्य शिक्षा के प्रति लोगो को प्रेरित करना है. शिक्षा के माध्यम से समाज मे विभिन्न तरह की कुरितियों से बचाने का उद्देश्य था. इसी क्रम में डायट के प्रांगण में प्रशिक्षुओ द्वारा विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जो अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस की थीम ,”लर्निग फ़ॉर पीपुल, प्लानेट. प्रसपरिटी और पीस” (Learning for people, Planet, Prosperity and Peace.)के अनुसार प्रशिक्षुओ ने विभिन्न तरह की गतिविधियां प्रस्तुत की. इस अवसर पर डायट के प्रयोगात्मक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और बी आर पी/सी आर सी सी सुप्रसिद्ध गायक हरीओम भी उपस्थित थे.

साथ ही डायट के प्राचार्य सीता राम प्रसाद, वरीय व्याख्याता अरुण ठाकुर, हरेंद्र सिंह, बिनोद कुमार पाल, निल मणि पाठक,अतिथि शिक्षक डॉ उमा शंकर सिंह , डॉ राजीव कुमार ,मनोज कुमार त्रिपाठी अतिथि हयूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया (NeTT program ) के टीचर एडुकेटर अनिल कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्रा,आनंद कुमार केसरी, भीम कुमार, कमलदेव सिंह, बिनोद कुमार, सुरेश राम ,बीरेंद्र प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे.




पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post