आरा, 29 मई. भोजपुर के चित्रकारों द्वारा स्वीप-SVEEP भोजपुर के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता हेतु स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग कल बृहस्पतिवार, 30 मई 2024 को सुबह 5:00 से 8:00 के बीच रमना मैदान, आरा (संस्कृति भवन गोलंबर) के पास रोड पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार कौशलेश कुमार, रमन परमानंद, मुकेश चौधरी, अभिनव मिश्रा, रुखसार परवीन, रूपा कुमारी, मोनी, सोनम तिवारी, लक्ष्मी, मीरा कुमारी, अदिति कमलेश कुशवाहा, श्वेता कुमारी के साथ कई और भी चित्रकारों के शामिल होने की संभावना है. अभी इस कार्यक्रम के संयोजन में कई लोगों से सम्पर्क भी किया जा रहा है तो उम्मीद है कि और कई नाम इस लोकतंत्र के महा पर्व के जागरूकता के दौरान जुड़ें, जो मिलकर अपने ब्रश और कूची द्वारा रंगों के मिश्रित संयोजन से लोकतंत्र के इस महापर्व को भी एक सहज रंग देंगे जिससे लोग अपनी जिम्मेदारी समझ उसमें अपना योगदान स्वेच्छा से तो करेंगे ही, दूसरों को भी उसकी जिम्मेदारी के लिए उसे प्रेरित करेंगे. कई रंगों से मिश्रित व्यापक संदेश देने वाला उक्त विशाल स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग लगभग 2000 स्क्वायर फीट का होगा.
इस स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग में मुख्य रूप से पोलिंग बूथ पर दिए जाने वाले सुविधाओं के साथ इस बार का चुनाव आयोग का थीम “चुनाव का पर्व-देश का गर्व” स्याही लगा उंगली का निशान, कई आकर्षक एवं जागरूक करने वाले नारा एक साथ चित्रित किया जाएगा.
कार्यक्रम के संयोजक चित्रकार कौशलेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है व कार्यक्रम में स्वीप-SVEEP (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) भोजपुर का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा. कौशलेश कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, उप विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ स्वीप संबंधित अधिकारी हिना एवं शालिनी प्रज्ञा ने हर संभव सहयोग और अपनी उपस्थिति का भरोसा दिया है एवं लोकेश कुमार दिवाकर, आरा निर्वाचन कोषांग भी उपस्थित रहेंगे.
उम्मीद है कि इतने सारे लोगों के जागरूकता के लिए एक साथ आना मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करेगा जिससे शत-प्रतिशत मतदान होगा और लोकतंत्र लोक की सहभागिता से मजबूत होगा.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट