आखिरकार बिहार सरकार ने आवारा कुत्तों की आबादी पर कंट्रोल लगाने की ओर कदम बढ़ा दिया है. नगर विकास और आवास विभाग ने इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट पटना में शुरू करने की घोषणा की है. पटना के बेउर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जा रही है. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने 3 करोड़ 38 लाख 46 हजार के इस प्रोजेक्ट को ओके कर दिया है.
पटना में पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर इसे हर नगर निकाय में लागू किया जाएगा. पशुगणना के आंकड़ों के अनुसार राज्य में आवारा कुत्तों की संख्या 10 लाख 37 हजार 720 है. आवारा कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण के लिए नगर निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की देखरेख के लिए राज्यस्तरीय माॅनिटरिंग कमेटी द्वारा इसकी अनुशंसा की गयी है.
नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में आवारा कुत्तों को लाकर रखा जायेगा. यहां एक आॅपरेशन थियेटर, आॅपरेशन के बाद कुत्तों को आॅब्जर्वेशन में रखने के लिए रिकवरी रूम सहित अस्पताल की सभी सुविधाएं रहेंगी. ऑपरेशन के बाद घाव ठीक हो जाने पर कुत्तों को मोहल्लों में छोड़ दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य में हर साल कुत्तों द्वारा काटे जाने से करीब 7 लाख से अधिक लोग प्रभावित होते हैं.