सीएम के काफिले पर ईट-पत्थरों से हमला

By Nikhil Jan 12, 2018

  बक्सर ।  बक्सर से प्राप्त खबरों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर स्थानीय लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई जिससे कई लोग घायल हो गए.

सीएम नीतीश 12 जनवरी से विकास समीक्षा यात्रा के चौथे चरण पर हैं. आज वे समीक्षा करने के क्रम में बक्सर के नंदर गाँव में गए थे. इस गाँव में दलित बस्ती है. जब सीएम नीतीश वहां से जाने लगे तो दलित बस्ती के लोगों ने उनसे कहा कि सीएम नीतीश पहले दलितों की बस्ती में पहुंचें. उनका हालचाल जानें. बस्ती का दौरा करें उसके बाद समीक्षा यात्रा करें. इस गांव के लोगों का आरोप है कि सात निश्चय कार्यक्रम में कोई काम धरातल पर नहीं हुआ है.




 मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जी जा रही है. एसडीओ ने जानकारी दी है कि सभी लोग सुरक्षित हैं और जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्यवाही होगी. उनके अनुसार यह एक सुनियोजित घटना है. वैसे इस घटना में सीएम के सुरक्षा अधिकारी भी घायल हुए है.

नीतीश कुमार नंदन गांव में विकास योजनाओं के उद्‌घाटन और शिलान्यास के बाद आमसभा करने वाले थे. दोपहर बाद कैमूर के अहिनैरा गांव में भी आमसभा होगी. मुख्यमंत्री 13 जनवरी को सासाराम के रेहल और भोजपुर के दावा गांव में विकास योजनाओं के उद्‌घाटन और शिलान्यास के बाद आमसभा करेंगे.
(बक्सर से ऋतुराज की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post