पटना।। बिहार में अगली बार जब बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी तो उसमें टफ कंपटीशन देखने को मिलेगा. वजह जग जाहिर है. इस बार एसटीइटी परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है जो अगली बार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के विभिन्न विषयों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करेंगे.

मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एसटेट 2023 का रिजल्ट जारी किया जिसमें 3 लाख 726 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में 376877 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 50%, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5% जबकि अति पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5% कट ऑफ तय किया गया था वही दिव्यांग, एससी-एसटी और महिलाओं के लिए 40% का कट ऑफ था.




बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि अब साल में दो बार एसटेट परीक्षा का आयोजन होगा.

देखिए कितने पास हुए

pncb

By dnv md

Related Post