STET 2019 परीक्षा का आयोजन सितंबर में
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आखिरकार एसटीइटी 2019 के आयोजन की नई तारीख तय कर दी है. सितंबर महीने में एसटीइटी परीक्षा का आयोजन हो रहा है. 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच 9 दिन में अलग-अलग पाली में अलग-अलग विषय की परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 25 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 9,10,11,14,15,16,17,18 और 21 सितंबर को होगा.
पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन करेगा. जनवरी महीने में जब यह परीक्षा आयोजित हुई थी उस दौरान कई सेंटर पर हंगामा और प्रश्न पत्र लीक के कारण मामला हाईकोर्ट में चला गया था अब तक इस मामले में सुनवाई चल रही है. अलग-अलग कई अभ्यर्थियों ने एसटीइटी परीक्षा को लेकर पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. एक याचिका इस परीक्षा को रद्द करने के खिलाफ भी है. पटना हाईकोर्ट ने जब इस परीक्षा के आयोजन और इसके रिजल्ट को लेकर सवाल खड़े किए थे तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक समिति के जरिए जांच कराई और उसके बाद गड़बड़ी का मामला सही पाए जाने पर परीक्षा को रद्द कर दिया था.
राजेश तिवारी