Breaking

एसटीइटी की कर लें तैयारी, अप्रैल में परीक्षा, जून में आएगा नतीजा

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया

वर्ष 2023 में होने वाली तमाम परीक्षाओं के लिए पहली बार वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया




बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने पहली बार बिहार बोर्ड के द्वारा वर्ष 2023 में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं का एक समेकित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक 2 पालियों में किया जाएगा. इंटर परीक्षा के बाद 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा.

बीएसईबी के कैलेंडर में वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं जैसे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई प्रवेश परीक्षा की वार्षिक परीक्षा की तारीख जारी की गई है.

एसटीइटी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर

बड़ी खबर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी एसटीइटी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए है. उनके लिए अच्छी खबर है कि बिहार बोर्ड अगले साल एसटीइटी परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके संभावित तिथि दी गई है. हालांकि विषय वार रिक्तियों की संख्या बाद में जारी होगी. बिहार बोर्ड वर्ष 2023 में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का भी आयोजन करेगा जिसकी संभावित तिथि 6 अप्रैल 2023 से 24 अप्रैल 2023 तक है. STET के लिए 1 फरवरी से 14 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा. एडमिट कार्ड जारी करने की संभावित तिथि 24 मार्च है. 6 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जून में परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(STET) के लिए आने वाले दिनों में विषयवार वैकेंसी के आधार पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. हालांकि बिहार बोर्ड ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कॉमर्स विषय के लिए आयोजित होने वाली विशेष एसटीइटी का आयोजन कब होगा. विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने या रजिस्ट्रेशन करने की जो तिथि है, उसकी आखिरी तिथि को एक्सटेंड भी किया जा सकता है.

pncb

By dnv md

Related Post