लड़कों के डीएनए में होता है लड़कियों को घूरना: अक्षय कुमार

By pnc Sep 11, 2022 #akshya kumar #DNA IN BOYS

अक्षय का ये है विवादित बयान




बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है और उनके लिए कहा जाता है कि एक साल में बैक-टू-बैक फिल्म देते हैं. ये बात सच भी है. जहां अक्षय कुमार के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं तो कुछ कंट्रोवर्सी भी उनके नाम हैं. अक्षय कुमार ने एक बार भरी महफिल में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से जींस की जिप खुलवाई थी. वहीं, साल 2014 में दिया गया उनका विवादित बयान अक्सर चर्चा में आ जाता है.

दरअसल, 2014 में अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘द शौकीन्स’ का प्रमोशन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘ऐसा कोई पुरुष नहीं है जो कामुक ना हो. जब कोई पुरुष किसी महिला को देखता है, तो उसकी कल्पना वाइल्ड हो जाती है. एक पुरुष का डीएनए ऐसा बना होता है कि वह एक महिला घूरता है. फर्क ये है कि वो महिला के साथ कैसा व्यवहार करता है. जो कोई इससे असहमत है वो उनके नजरिए पर निर्भर करता है. वो फिर से अपनी वासना को छिपाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि स्वतंत्र रूप से ऐसे सोचना सामाजिक रूप से अस्वीकार्य है.’

अक्षय कुमार की फिल्म ‘द शौकीन्स’ की कहानी तीन सेक्सजेनेरियन दोस्तों (अनुपम खेर, अन्नू कपूर, पीयूष मिश्रा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी सांसारिक लाइफस्टाइल से बोर हो जाते हैं और छुट्टियां मनाने के लिए मॉरीशस जाते हैं. वहां पर वह तीनों एक लड़की (लिसा हेडन) के प्यार में पड़ जाते हैं और उसे अपनी तरफ आकर्षित करने में लग जाते हैं.  अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह ‘राम सेतु’, ‘गोरखा’, ‘कैप्सूल गिल’, ‘ओएमजी 3’, ‘सेल्फी’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे. अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म ‘कठपुतली’ में नजर आए थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post