सतीश डे लिखित एवं डॉ ओम कपूर निर्देशित नाटक घरवाली का मंचन




कालिदास रक्षागृह में कला कुंज रंग महोत्सव – 2023 का आयोजन

पटना के स्थानीय कालिदास रंगालय के पेक्षागृह में कला कुंज रंग महोत्सव – 2023 के अर्न्तगत 30 अगस्त की संध्या कला-कुंज पटना द्वारा हास्य एवं वयंग से भरपूर नाटक सतीश डे लिखित एवं डॉ ओम कपूर निर्देशित घरवाली का मंचन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ० दीवाकर तेजस्वी, पूर्व केन्द्र निदेशक, आकाशवाणी पटना के डॉ० किशोर सिन्हा एवं सचिव सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण बिहार के डॉ० जितेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कथावस्तु में इस महगाई की मार से त्रस्त एक मध्यम वर्गीय परिवार के दर्द और व्यथा को दर्शाया गया है। साथ ही साथ ये नाटक लागातार बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्प्रभाव और इन से जनित सामाजिक विद्रुपताओं पर भी करारा चोट करता है। हास्य एवं व्यंग के संवादों से लवरेज इस नाटक के माध्यम से समाज में फैली जनसंख्या विस्फोट को रोक सकने में सफल रहा है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लोगों ने विकास का जैसा सपना देखा वो पूरा नही हो पाया।

बढ़ती आवादी ने विकास के पहिए का जाम कर दिया, बढ़ती जनसंख्या के कारण कई और समस्याए देश के सामने आई। नाटक में इसी पहलू को हास्य और व्यंग की चटनी में लपेट कर पेस किया गया जो काफी सराहनीय रहा। डॉ० ओम कपूर का यह प्रयास सार्थकता प्रदान करती है और समाज को एक सुखद संदेश देकर अपनी प्रस्तुति को सफल बनाया है। नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में सूरज की भूमिका में राहुल पाठक, दीपक की भूमिका में डॉ० ओम कपूर, चांद मोहन, राम लखन सिंह, रौशन लाल, लक्ष्मण राम, करामात अलि, आशिष दीक्षित, फकरुद्दीन, कौशल चन्द्र, गंगाधर, प्रदुमन कुमार ने अपने अभिनय से दर्शकों को बाधे रखा जबकि प्रकाश परिकल्पना राजवीर गुंजन एवं संगीत संयोजन राहुल पाठक का था कुल मिलाकर कला-कुज पटना की यह प्रस्तुति सफल रही।

PNCDESK

By pnc

Related Post