टीचरों ने ही किया यौन शोषण-अभिभावक
किस हद तक गिर गए है टीचर
बेनकाब होंगे कई चेहरे
प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस का क्या हो रहा है राज्य में
मानवाधिकार आयोग ने सिटी एसपी को तलब किया
अब परिवार वालो को धमकी दी जा रही है कि मामला शांत कर दे नहीं तो स्कूल से निकाल दिया जाएगा.जी हाँ उसी बच्ची के माता पिता को धमकी दी जा रही है जो सेंट जेवियर्स स्कूल, पटना में दो महिला शिक्षिकाओं द्वारा अप्राकृतिक यौन शोषण का शिकार बनी.अब इस मामले को लेकर बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग के सदस्य नीलमणि के मुताबिक आयोग को जानकारी मिली है कि स्कूल के प्रिंसिपल फादर जैकब के रसूक के कारण पटना के एकल महिला थानाद्यक्ष नीलमणि (इनका भी नाम वही है, 2009 बैच की दारोगा) और टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद ने मामले लीपापोती करने की पूरी कोशिश की. मामला आला अधिकारियों और मीडिया तक पहुंचा, तब कार्रवाई हुई. अबतक कांड में क्या प्रगति हुई है, इसकी जानकारी लेने के लिए आयोग ने सिटी एसपी को तलब किया है.
अब स्कुल प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह दिया कि पीड़ित के साथ जो हुआ वो स्कूल के बाहर हुआ है.और अपने स्तर से पल्ला झाड लिया. ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले सिर्फ चार महीने पहले 18 अगस्त को भी एक पिता ने गांधी मैदान थाना में अपनी बेटी के साथ ऐसी ही घटना की शिकायत दर्ज कराई थी.जिसमे स्कूल के वाइस प्रिंसिपल एक टीचर और 10 और 8 क्लास के दो लड़कों पर आरोप लगाया गया था.पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.लेकिन गांधी मैदान थाना और इलाके के डीएसपी ने स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर एक ऐसा जाल बुना उस बेटी का बाप खामोश हो गया.उसे भी बेटी का भविष्य बर्बाद कर देने की धमकी दी गई.लेकिन अब जब एक दूसरी बेटी के साथ ऐसी घटना दुहराई गई है तो उस बाप के सब्र का बांध भी टूट गया है जब उस घटना के बारे में सवाल किया गया तो स्कूल प्रबंधन का जवाब था वो लड़की गलत तरीके से एक लड़के के साथ स्कुल परिसर में ही पकड़ी गई थी लेकिन सवाल उठता है कि स्कुल परिसर में अगर कोई स्टूडेंट ऐसा करता भी है तो यह किसकी जिम्मेवारी है कल हो के कोई बड़ी घटना हो जाती तो भी यही कहा जाता लेकिन लड़की बदचलन है.अब स्कूल के टीचर और कर्मचारी ओल्ड बॉयज के साथ प्रदर्शन कर रहे है स्कूल में कि उन्हें न्याय चाहिए . जो कुछ भी हुआ उस नन्ही सी बच्ची के साथ अब ये टीचर किस सम्मान की बात कर रहे है . जो हुआ इतने बड़े स्कूल में उसको लेकर कई संगठन भी अब आगे आ रहे है. साथ ही मानवाधिकार आयोग ने भी अब अपने स्तर से जांच कर रहा है .