पटना का नौबतपुर बाजार आखिरकार 6 दिनों तक बंद रहने के बाद मंगलवार से खुल गया. व्यापारी पटना के SSP मनु महाराज के आश्वासन के बाद ही बाजार खोलने पर राजी हुए. एसएसपी ने बाजार में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, पुलिस चौकी की स्थापना, वर्तमान थानेदार के तत्काल ट्रांसफर का आश्वासन दिया. इसके साथ ही बाजार की नीलामी रद्द कर सरकारी स्तर से वसूली का भी आश्वासन दिया है.
इसके पहले नौबतपुर बाजार को पुलिस छावनी में बदल दिया गया. लोगों के दिल से अपराधियों का भय निकालने के लिए पुलिस ने नौबतपुर बाजार में फ्लैग मार्च भी किया. इसके बाद बाजार खुला. जिससे महिलाएं और बच्चे खासे खुश दिखे.
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत