स्टाफ सलेक्शन कमीशन(SSC) की कॉमन ग्रैजुएट लेवल परीक्षा (CGL) की TIER 3 परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है. टियर 3 परीक्षा 19 मार्च को होगी. परीक्षा एक घंटे की होगी जो सुबह 11 बजे से 12 बजे तक होगी. इस परीक्षा में व्याख्यात्मक सवाल पूछे जाएंगे.
बता दें कि SSC की CGL परीक्षा इस बार तीन स्तर पर ली जा रही है. पहली बार इस परीक्षा में कोई इंटरव्यू नहीं होगा. प्रथम और दूसरे चरण की परीक्षा बहुवैकल्पिक थी जबकि तीसरे चरण की परीक्षा व्याख्यात्मक होगी.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
परीक्षा विशेषज्ञ डॉ रहमान ने कहा कि टियर 2 क्लियर करने वाले परीक्षार्थियों को पूरे जोर-शोर से जुट जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में ली जाएगी. डॉ रहमान ने कहा कि इस परीक्षा के लिए छात्रों को सभी सूत्र कंठस्थ कर लेने चाहिए और लिखने की प्रैक्टिस जमकर करनी चाहिए.
TIER 2 का रिजल्ट देखने के लिए पढ़ें ये खबर-