अयोध्या।। अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. 19 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की पूरी तस्वीर सामने आई. इसमें पहली बार रामलला का पूरा चेहरा दिखा. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रतिमा का स्वरूप उजागर होने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

प्रतिमा को लेकर शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले नई प्रतिमा में भगवान की आंखों से कपड़ा नहीं हटा सकते. प्रतिमा में आंखों पर कपड़ा नहीं दिख रहा है तो यह गलत है. इसकी जांच होनी चाहिए.




पीएम मोदी के अलावा 60 वीवीआईपी पहुंचेंगे अयोध्या

22 जनवरी को राम मंदिर में श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में गर्भ गृह में कुछ चुनिंदा लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी यानी प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही अयोध्या आएंगे. वह सुबह 10.30 बजे विमान से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे और 11 बजे राम मंदिर पहुंच जाएंगे. पीएम यहां 3 घंटे रुकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले PM राम मंदिर परिसर में लगी जटायु की प्रतिमा का अनावरण करके पूजा करेंगे.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 12.20 से 1 बजे तक होगा. पीएम मोदी के सामने रामलला की आंखों से पट्‌टी खोली जाएगी. वे रामलला को सोने की सलाई से काजल लगाकर उनको शीशा दिखाएंगे. अगर अयोध्या की बात करें तो उस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से 900 VIP और 60 VVIP शामिल होंगे.

VVIP के 60 चार्टर्ड प्लेन अयोध्या के नए एयरपोर्ट पर लैंड होंगे. यहां VVIP को छोड़ने के बाद प्लेन 1000 किलोमीटर की रेंज में आने वाले दूसरे एयरपोर्ट पर पार्क होंगे. क्योंकि, अयोध्या में सिर्फ 8 प्लेन की पार्किंग हो सकती है.

प्राण प्रतिष्ठा के दिन पार्किंग के लिए 5 राज्यों के 12 एयरपोर्ट की पार्किंग रिजर्व की गई है. इनमें यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड शामिल हैं. सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और साउथ फिल्मों के सुपर स्टार पवन कल्याण का चार्टर्ड प्लेन कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर पार्क होंगे. केंद्रीय उड्‌डयन विभाग ने एयरपोर्ट पार्किंग को लेकर सभी राज्यों को संदेश भेजा है.

pncb

By dnv md

Related Post