बिहार ट्रेडिशनल लाठी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राजीव रंजन यादव
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने अध्यक्ष बनने पर दी शुभकामनाएं
पटना,बिहार ट्रेडिशनल लाठी एसोसिएशन की बैठक में सर्व सहमति से राजीव रंजन यादव को बिहार ट्रेडिशनल लाठी एसोसिएशन का (2023 -24) के लिए अध्यक्ष बनाया गया है. जिसकी जानकारी बिहार लाठी एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार ने दी. बिहार लाठी एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए जाने के उपरांत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बधाई दिया और साथ ही साथ विश्वास जताया कि राजीव रंजन यादव के नेतृत्व में बिहार ट्रेडिशनल लाठी एसोसिएशन नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.
बिहार लाठी एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष राजीव रंजन यादव ने कहाकि उनका मुख्य उद्देश्य बिहार लाठी एसोसिएशन को सभी जिलों के गांव गांव तक ले जाना है. इसके साथ अधिक से अधिक खिलाड़ियों को एसोसिएशन से जोड़ कर खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म मिलेगा और एसोसिएशन प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें सही संसाधन उपलब्ध कराएगी जिससे खिलाड़ी बिहार का नाम देश दुनिया में रौशन कर सके. हमारे पारम्परिक युद्ध कौशल में लाठी का बहुत बड़ा योगदान है. आज के दौर में ऐसे युद्ध कौशल और लाठी के कई खेल लुप्त होते जा रहे है जिसे ग्रामीण स्तर पर फिर से जीवित करना होगा. बिहार ट्रेडिशनल लाठी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में लाठी जैसे महत्वपूर्ण खेल के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किये जाएगें. इस अवसर पर कंचन कुमारी तथा रिमझिम को सदस्य मनोनीत किया गया.
PNCDESK