मगध महिला और पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए स्पेशल बस

  • परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल  और राज्य परिवहन आयुक्त मती श्रीमति सीमा त्रिपाठी ने दिखाई हरी झंडी
  • कॉलेज प्रशासन और छात्राओं की मांग पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने शुरू किया है स्पेशल बस
  • स्पेशल बस शुरू किए जाने पर छात्राओं में खुशी की लहर
  • छात्राओं ने कहा अब कॉलेज से घर जाने में भीड़ का नहीं करना पड़ेगा सामना, सुकून से बस में होगी यात्रा
  • परिवहन सचिव  संजय कुमार अग्रवाल ने कहा- छुट्टी के समय मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज के पास खड़ी रहेगी बस
  • सोमवार से मगध महिला और पटना वीमेंस से पटना सिटी के लिए खुलेगी 2 स्पेशल बस
  • समय और पैसे की बचत के साथ छात्राएं बस में कर सकेंगी सुरक्षित यात्रा
  • मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज से हर दिन खुलेगी 1-1 स्पेशल बस
  • यह बस पूरी तरह छात्राओं के लिए रहेगी
  • बसों में लगाये गए हैं रोड सेफ्टी संबंधित जागरुकता के स्टीकर
  • सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बस के चारों तरफ लगाए गए हैं विशेष स्टीकर
  • परिवहन सचिव ने कहा बसों में छात्राओं के लिए शुरू की जायेगी इलेक्ट्रॉनिक मंथली पास

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज से अब हर दिन छुट्टी के समय स्पेशल बस खुलेगी. छात्राओं को भीड़-भाड़ में होकर बसों से यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. कॉलेज कैंपस से ही छात्राएं स्पेशल बस में सवार होकर घर जा सकती हैं. छात्राओं के लिए 2 स्पेशल की सेवा परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई है. इसका उदघाटन शनिवार को परिवहन विभाग मंत्री संतोष कुमार निराला, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल और राज्य परिवहन आयुक्त मती सीमा त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया.
परिवहन विभाग मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि कॉलेज की छात्राओं की सुविधा के लिए स्पेशल बस की सेवा शुरू की गई है. यह बस सफल रही तो आने वाले दिनों में बसों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी.
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया की दोनों कॉलेज के प्राचार्य ने पत्र लिख कर कॉलेज की छुट्टी के समय स्पेशल बस की मांग की थी. छात्राओं के हीत में स्पेशल बसों का परिचालन शुरू किया गया है. छात्राओं की सुविधा के लिए बहुत जल्द इलेक्ट्रॉनिक पास की भी व्यवस्था की जायेगी. इन बसों के परिचालन से छात्राएं न सिर्फ कम पैसे में सफर कर सकती हैं, बल्कि सुरक्षित यात्रा भी रहेगी.
परिवहन सचिव ने बताया कि बहुत जल्द ही मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज से पटना सिटी के लिए रूट नंबर 555 की स्पेशल बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा. स्पेशल बसों के परिचालन से छात्राओं को विशेष रूप से फायदा मिलेगा. यह बस पूरी तरह से छात्राओं के लिए चलेगी.
मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या शशि शर्मा ने कहा कि छात्राओं को ऑटो से कॉलेज आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब बस की सुविधा शुरू हो जाने से छात्राएं सुरक्षित घर आ-जा सकती हैं. छात्रा स्पेशल बस का सपना अब पूरा हो गया है.

रूट नंबर 111 ए का रूट चार्ट
मगध महिला कॉलेज- डाकबंगला चौराहा-आयकर गोलंबर- पटना वीमेंस कॉलेज- राजा बाजार- जगदेव पथ- गोला रोड- आरपीएस मोड- सगुना मोड-दानापुर
रूट नंबर 111 ए का रूट चार्ट
पटना वीमेंस कॉलेज- डाकबंगला चौराहा-आयकर गोलंबर- पटना वीमेंस कॉलेज- राजा बाजार- जगदेव पथ- गोला रोड- आरपीएस मोड़- सगुना मोड-दानापुर




सोमवार से 555 रूट पर भी छात्राओं के लिए चलेगी 2 बस
1. मगध महिला कॉलेज-पटना जंक्शन-चिरैयांटांड पुल- कंकड़बाग- राजेंद्र नगर टर्मिनल-कुम्हरार पार्क- जीरो माइल- टेंट सिटी मोड़- मंगल तालाब- पटना साहिब स्टेशन
2. पटना वीमेंस कॉलेज- डाकबंगला-पटना जंक्शन- चिडियाटांड़ पुल-कंकड़बाग-राजेंद्र नगर टर्मिनल- कुम्हरार पार्क-जीरो माइल- टेंट सिटी मोड़-मंगल तालाब-पटना साहिब स्टेशन

By Nikhil

Related Post