पत्रकारिता के दायित्व बोध को समझें छात्र- यू एस सोंथालिया

By pnc Jan 19, 2017

AAFT में पत्रकारिता के छात्रों को मिला सम्मान 




एशियन स्कूल ऑफ़  फिल्म ,टेलीविजन एंड मास कम्युनिकेशन,नोयडा  की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए फेम इण्डिया के मुख्य कार्यकारी निदेशक  यू एस सोंथालिया ने  मीडिया व फिल्म के छात्रों से कहा कि वे समाज के प्रति अपने दायित्व बोध को समझे और जीवन में एक कुशल मीडियाकर्मी बनने के लिए अपनी कल्पना की उड़ान की कभी कम न होने दें . एशियन स्कूल ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविजन  के 200 छात्रों को सत्र समाप्ति के पश्चात उन्हें प्रमाणपत्र  देकर सम्मानित किया गया .इस मौके पर एशियन स्कूल ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविजन AAFT के प्रबंध निदेशक इंटरनेशनल फिल्म क्लब के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने कहा कि  फिल्म टीवी और मीडिया समाज का आइना है  और  आज की जरूरतों को ध्यान में रख कर उन्हें  काम करना चाहिए . इस अवसर पर प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना  अनु सिन्हा , प्रसिद्ध वीमेन इंटरपेन्योर  सुपर्णा शिखा दीवान, फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी ,हरियाणवी फिल्म अभिनेता उत्तर कुमार , पुणे फिल्म संस्थान के डीन प्रो कल्याण सरकार समेत देश की कई जाने मानी हस्तियाँ  उपस्थित थी .

By pnc

Related Post