सुबह-सुबह दीघा-सोनपुर रेल पुल पर पहलेजा और सोनपुर के बीच रेल ट्रैक धंसने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. आनन- फानन में ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया. इसके बाद रेलवे के इंजीनियरों की टीम ने उस जगह का निरीक्षण किया जहां ट्रैक घंसने की खबर थी.
ट्रैक नहीं ट्रैक के पास धंसी थी मिट्टी
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दरअसल ट्रैक बिल्कुल सही है. ट्रैक के पास कुछ दूर पर मिट्टी धंसी थी इसके बाद एहतियातन ट्रेनों को रोक दिया गया था. भारी बारिश और नई ट्रैक के कारण ऐसा हुआ. लेकिन ट्रैक को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सीपीआरओ ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद एहतियातन उस जगह पर ट्रेनों की स्पीड को 10 किलोमीटर प्रति घँटा कर दिया गया है. सीपीआरओ की मानें तो ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है.