आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने किया स्टॉल का उद्घाटन
आपदा प्रबन्धन के स्टाल पर उमड़ रही है लोगों की भीड़
बैंड की धुनें और नुक्कड़ नाटक के जरिए मिल रही है आपदा से बचाव की जानकारी
रिदम ऑफ़ सेफ्टी लोगों में भर रहा है उत्साह
नुक्कड़ नाटकों से मिल रहे हैं सामाजिक सन्देश
एसडीआरएफ के जवान भी दे रहे हैं जरुरी जानकारी
आपदा प्रबंधन प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सोनपुर मेला में एक वृहद स्टॉल लगाया गया है जिसका उदेश्य लोगों को आपदा के हर पहलुओं की जानकारी देना है ,इस स्टॉल का उद्घाटन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने किया .इस अवसर पर होमगार्ड के स्पेशल बटालियन के जवानों ने रिदम ऑफ़ सेफ्टी और आपदा से जागरूकता की धुन प्रस्तुत किया, अग्निशाम सेवा के बल ने जागरुकता गीतों को प्रस्तुत किया.बिहार की चर्चित रंग संस्था निर्माण कला मंच के कलाकारों ने सामजिक सुरक्षा जैसे विषय पर नुक्कड़ नाटककी प्रस्तुति दी.अपने नाटक के जरिए कलाकार आपदा से कैसे बचे और आपदा की घड़ी में क्या करे? सड़क सुरक्षा को लेकर क्या करें, क्या ना करें ? जैसे मुद्दे पर बड़े ही रोचक अंदाज में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.सोनपुर मेला परिसर में कई विभागों के स्टॉल भी लगाए गए है लेकिन इस बार आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के इस स्टॉल की चर्चा लोग इस लिए भी कर रहे हैं कि उन्हें कई प्रकार की आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी मिल रही है.ग्रामीण क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं से बचने के लिए अग्नि शाम सेवा का दल भी लोगों को अपने नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कर रहा है.इस उद्घाटन अवसर पर प्राधिकरण के कई पदाधिकारी उपस्थित थे .