13 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगा हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला
पटना।। विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 13 नवंबर से 14 दिसंबर के मध्य एक माह तक संचालित होगा. बुधवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा एतिहासिक सोनपुर मेला का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे. कार्यक्रम में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल सहित माननीय सांसद और विधायकगण व अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे.
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनपुर मेला को भव्य बनाने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा कई सारी तैयारियां की गयी है. मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया है. मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण किया गया है, जहां पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. उद्घाटन के दिन बॉलीवुड पार्श्व गायक-गायिका एश्वर्य निगम और दिपाली सहाय की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही 16 नवंबर को लोकगायिका मैथिली ठाकुर की भी प्रस्तुति होगी. संपूर्ण मेला अवधि में पर्यटन विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.
पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त छह स्वीस कॉटेज का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है. स्वीस कॉटेज की दर न्यूनतम रखी गयी है ताकि अधिक-से-अधिक पर्यटक इसमें ठहर कर मेले का आनंद उठा सकें. पूरे एक माह तक कॉटेज का चार्ज 3000 रुपये प्रति दिन देसी पर्यटकों के लिए और 5000 रुपये प्रति दिन विदेशी पर्यटकों के लिए रखा गया है वहीं सेवाओं में कोई कटौती नहीं की गयी है. सभी कॉटेज डबल बेड का है और अटैच बाथरूम होगा। इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
पर्यटकों के लिए फेमिली टूर पैकेज (एक रात व दो दिन) तैयार किया गया है। इसके लिए 6000 रुपये (दो व्यक्ति तथा दो बच्चे) देने होंगे, इसके तहत इटियोस एसी वाहन मुहैया कराया जायेगा. इसके अलावा टूरिस्ट गाइड, ठहरने, ब्रेकफस्ट, लंच, डिनर, स्नैक्स और पानी के साथ पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी. इस पैकेज में पर्यटन निगम कार्यालय से दोपहर 12 बजे वाहन सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगा. पहले दिन हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन व पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकेगा, वहीं अगले दिन मेला भ्रमण करते हुए दोपहर बाद 3.30 बजे तक पटना वापस लौटेगी.
एकदिवसीय स्पेशल टूर पैकेज आम पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह पैकेज दोपहर 12 बजे से संध्या सात बजे तक का होगा. इसके लिए एसी बस, विंगर, डेकर बस के लिए प्रति पर्यटक 900 रुपये, ट्रेवलर एसी से प्रति पर्यटक 950 रुपये, इनोवा (1100 रुपये प्रति व्यक्ति) और इटियोस (1300 रुपये प्रति व्यक्ति) का पेमेंट करना होगा. इस पैकेज दूर के तहत पर्यटकों को वाहन, टूरिस्ट गाइड, स्नैक्स और पानी दिया जायेगा. इस पैकेज में पर्यटक ग्राम से हरिहर क्षेत्र मेला व हरिहर नाथ मंदिर दर्शन की सुविधा प्रशिक्षित गाइड के साथ मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए पर्यटक www.bstdc.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
pncb