उद्घाटन के पांचवें दिन भी तैयार नहीं है सोनपुर मेला !

By pnc Nov 16, 2016

कई विभागों के नहीं बन पाए हैं स्टॉल 

लोग मेले से मायूस होकर लौट रहे हैं 




सरकारी उदासीनता का उदाहरण दिख रहा मेला में 

नोटबंदी का असर भी पड़ा है सोनपुर मेला में 

किसानों को नहीं मिला रहा है कोई लाभ 

6_1478990664 316 bdc6af74-3f0d-408a-b783-93459e393444 bird-fair-in-sonpur-mela images-1

सोनपुर मेला जिसे विश्व प्रसिद्ध पशु मेला कहा जाता है आज वह मेला प्रशासनिक लापरवाही के कारण अपना मूल स्वरूप खोता जा रहा है.इस मेले में दुर दराज से लोग पशुओं की बिक्री ,कृषि की नई  तकनीक ,उपकरण और बीजों की जानकारी के लिए हजारों की संख्या में किसान आते है पर इस साल विभागों की उदासीनता देखनी हो तो सोनपुर मेला आइये.मेले के उद्घाटन के पांचवे दिन भी मुक्कमल तैयारी नहीं हो पाने से लोगों में भारी निराशा है.इस मेले में खरीद बिक्री के अलावे सरकार के कई विभाग के स्टॉल लगाए जाते है जहाँ लोगों को कई प्रकार की जानकारियां दी जाती है.

युवाओं को रोजगार महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा जैसी जानकारियाँ इस मेले में मिलती है पर इस बार विभागों के अधिकारियों के अकर्मण्यता के कारण टेंडर ही सही समय पर नहीं मिला जिसके कारण पांच दिनों बाद भी उनके स्टॉल नहीं लग पाए हैं .पर्यटन विभाग ने सांकृतिक कार्यक्रमों को छोड़ लोगों में किसी भी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिख रही है ऐसा लगता है कि बिना किसी मास्टर प्लान के आनन फानन में मेले का आयोजन कर लिया गया है. कृषि और पशु मेला की उपयोगिता के मद्देनजर ही कालांतर में इस मेले की शुरुआत हुई थी पर अब इस मेले से लोगों का रुझान कम होने लगा है,किसान आ रहे है लौट के चले जा रहे है उनके लिए नया कुछ है ही नहीं. सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से करोड़ों रुपये खर्च किये जाते है इस आयोजन में , पर समय से शुरू नहीं हो पाने में लोगों को जो फायदा मिलना चाहिए वो नहीं मिल पाता है.

 

download

विदेशी पर्यटकों को रिझाने के लिए पर्यटन विभाग ने करोड़ों रुपये खर्च कर उनके रहने खाने पीने का इंतजाम करती है पर जितने पर्यटक आने चाहिए वो नहीं आ पाते. एक माह तक चलने वाले मेले में अभी आस पास के लोग ही आ पा रहे है .दूर दराज के लोग शिरकत नहीं कर पा रहे हैं.बच्चों के लिए झूले और खिलौने मिल रहे है वहीँ युवाओं को थियेटर के नाम पर अश्लील नृत्य ही देखने को मिल रहे है. स्थानीय लोग कहते हैं कि भगवान् ही मालिक है अब सोनपुर मेला का .

By pnc

Related Post