सोनपुर मेला आज से, कई रास्ते रहेंगे बंद

दुनिया भर में सबसे पुराने पशु मेले के नाम से प्रसिद्ध बिहार का हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आज से शुरू हो रहा है. तीन दिसंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन डिप्टी सीएम सुशील मोदी करेंगे. इस मेले के दौरान हरिहर क्षेत्र मंदिर के पास गंडक नदी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है.  जानकारी के मुताबिक गंगा-गंडक संगम पर पूर्णिमा स्नान के लिए करीब एक लाख लोग श्रद्धालु आ चुके हैं और लोगों का आना लगातार जारी है.




सोनपुर मेले के दौरान होने वाले महत्वपूर्ण बदलाव-

  • 2 नवंबर की रात 8 बजे से 5 नवंबर की सुबह 10 बजे तक नए और पुराने गंडक पुल पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • कार्तिक गंगा स्नान और सोनपुर मेले की संभावित भीड़ के कारण इन दोनों पुलों पर 2-4 नवंबर तक केवल पैदल यात्री ही चलेंगे.
  • छपरा की ओर से हाजीपुर और पटना जाने वाले लोग दीघा और कोइलवर के रास्ते डोरीगंज पुल से जाएंगे.
  • मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, हाजीपुर की ओर से छपरा जाने वाले वाहन रेवाघाट पुल होकर जाएंगे.

सोनपुर मेला में वाराणसी,हरिद्वार, पानीपत, सहारनपुर समेत देशभर से ऊनी कपड़ों के व्यापारी आ चुके हैं. मेले की शुरुआत किन्नरों के शिव तांडव नृत्य से होगी.

पर्यटन निगम की ओर से की गई विशेष व्यवस्था-

बिहार पर्यटन विकास निगम ने इस साल देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज शुरू किया है. पर्यटकों को सोनपुर मेले में रात गुजारने के लिए स्विस कॉटेज के इंतजाम भी हैं जिसमें सारी मूलभूत सुविधाएं मिलेगी. पटना से सोनपुर मेले के लिए केवल 200 रूपए में पर्यटकों को शानदार एसी गाड़ियों में सोनपुर मेला घूमने की सुविधा मिलेगी. इसमें पर्यटकों को पानी और स्नैक्स भी मिलेगा. इस दौरान एक गाइड भी साथ रहेगा जो मेला की पूरी जानकारी देगा. बस की बुकिंग पटना के आर ब्लॉक स्थित होटल कौटिल्य विहार से होगी. बस इसी होटल से खुलेगी और वहीं वापस लाकर छोड़ेगी.

वहीं राज्य के बाहर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए सोनपुर मेले में रात गुजारने का इंतजाम भी है. यहां 20 स्विस कॉटेज बनाए गए हैं. यहां इंडियन, चाइनिज और कॉंटिनेंटल भोजन तो मिलेगा ही साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम रहेगा.

 

अमित वर्मा

Related Post