कोइलवर/भोजपुर । नववर्ष पर भोजपुर की चौपाटी कोइलवर में खासा गुलजार दिखा. भोजपुर के जुहू बीच व चौपाटी के रूप में विख्यात कोइलवर सोन नदी के किनारे बालू की रेत पर सुबह से ही बच्चे,बूढ़े व जवां लोगों ने अपने परिवार व दोस्तों के साथ मस्ती की तो पिकनिक भी मनाया. भारी ठंढ के बीच निकले सूरज की तपिश ने लोगों को दिन भर बालू की रेत पर रुकने को मजबूर कर दिया. आज कोइलवर व बड़हरा के चर्चित बिंदगावां संगम पर भक्तों ने डुबकी लगाई तो कोइलवर के गोरया घाट स्तिथ बाबा दिनेश्वरनाथ धाम व सोनभद्र मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की. बाहर से आए लोगों ने कोइलवर में नौकायन का आनंद लिया.
दोपहर होते होते सोन नदी का तट दूर दराज से आए पर्यटको से भर गया. युवा पर्यटक की टोली भोजपुर का मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा के साथ साथ नन वेज व्यंजन बनाने में जुटे दिखे तो वही साथ आये परिवार व बच्चे फुटबॉल, बैडमिंटन व वॉलीबाल खेलने में मस्त दिखे. युवक-युवतियो की टोली सोन नदी व अब्दुलबारी पुल पर सेल्फ़ी लेती रही. युवक हों या युवतियां,किसी ने वॉलीवुड के सितारों के स्टाइल में सेल्फी ली तो परिवार वाले अपने बच्चों को बाल कलाकार के स्टाइल में फोटो शेयर करते दिखे. पिकनिक मनाने के भोजपुर व पटना जिले से आये पर्यटको ने नौका विहार का भी जमकर आनन्द लिया. कइयों ने सैर सपाटे के लिये सुरमयी जंगल देखने सुरौधा टापू का नजारा भी लिया. कोईलवर सोन नदी में छोटी नाव से सैर कराते स्थानीय मल्लाहों में तो खुशी दोगुनी दिखी. कइयों ने बताया कि सरकार अगर पर्यटन को बढ़ावा दे तो यहां के सैकड़ों नाव चालक भूखे रहने को बाध्य नही होंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. हर बार से अलग इस बार शराबबंदी का नजारा कोइलवर में जरूर दिखा जहां हर बार से अलग इस बार बालू की रेत पर एक भी युवक शराब का सेवन करते नही देखे गए. अलबत्ता हर वर्ष कोइलवर के बालू पर सैकड़ों शराब और बियर की बोतलें ही मिलती थीं. इस बार शराबबंदी के कारण परिवार केे साथ नव वर्ष का आनंद ले रहे लोगों नेे काफी सराहा. विगत कई वर्षों से नव वर्ष का लुत्फ को कलमबंद करने वाले पत्रकार दीपक कुमार सिंह ने रायशुमारी करते कहा कि राज्य सरकार अगर पर्यटन व्यवसाय पर ध्यान दे तो इसमें कोई संदेह नही की कोइलवर भी पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा और यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा.