भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक ने सतीश राजू ने कहा बिहार के खिलाड़ियों के पास प्रतिभा और लगन दोनों
आज दिनांक 9 अप्रैल क़ो गिरिराज उत्सव पैलेस मे पूर्व विधान पार्षद स्व० सूरज नंदन कुशवाहा जी के पुण्यस्मृति मे आयोजित सोशल वेलफेयर इनविटेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन किया गया.इस प्रतियोगिता मे पटना एवं बिहार के अन्य जिलों समेत महाकाल गुरुकुल के गरीब असहाय बच्चो ने भी भाग लिया।कार्यक्रम का समापन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सतीश राजू जी, समाजसेविका मधु मंजरी, साईं पटना के इंचार्ज सोमेश्वर राय जी, एवं मुकेश पासवान जी एवं विकास कुमार जी ने किया. टीम चैंपियन ट्रॉफी सिटी ताइक्वांडो क्लब क़ो मिला। महाकाल गुरुकुल मे पढ़ रहे स्लम बस्ती के बच्चो ने भी विभिन्न वजन केटेगरी मे पुरुस्कार जीता, जिसमे चिंटू कुमार, चांदनी कुमारी, सुगनी कुमारी क़ो गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ.
.इस वेलफेयर टूर्नामेंट के माध्यम से एकत्रित होने वाली धनराशि का पूर्णतः सदुपयोग महाकाल गुरुकुल के संचालन हेतु किया जायेगा. जिसके फलस्वरूप 500 से अधिक स्लम बस्ती के बच्चो क़ो निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पायेगी. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ऋषिकेश कुमार, जेपी मेहता, सुजीत कुमार, विक्रांत पंकज, हिमांशु कुमार, बबली मिश्रा, बलजीत सिंह, साकेत सोनी समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.
PNCDESK