Breaking

सोशल मीडिया बना वार लैंड, लिखा -मुँह नोचा जाएगा!

सोशल मीडिया पर जुबानी जंग दन-दनादन

पटना 24 अगस्त. बिहार की राजधानी पटना में राजनीतिक हलचल आज सुबह से तेज है. CBI और ED द्वारा राजद के कई MLC के ठिकानों पर रेड के बाद जहाँ बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है वही ऐसी परिस्थिति में सोशल मीडिया पर जुबानी जंग और एक-एक सबूत को रखने का सिलसिला जारी है. रेड को लेकर जहाँ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में राजद सुप्रीमो को निशाने पर लिया तो रोहणी आचार्या ने अपने एक के बाद एक कई ट्वीट का बोम्बार्डिंग कर दिया. रोहणी ने न सिर्फ विपक्षियों को निशाना बनाया बल्कि मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा कि मीडिया चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहा तेजस्वी का मॉल है,गजब ये झुठा शोर है. कहो अब भाई के नाम करे ये मॉल. उन्होनें मॉल का फोटो शेयर करते हुए उसमें BJP के नेता को खच्चर तक कह डाला है इस धमकी के साथ कि मॉल से बाहर निकल नही तो मुँह नोचा जाएगा.




इन ट्वीटों में कई जगह भाषा की मर्यादा तक मिट गयी. शब्दों के इस जंग में PM को मौवाली और तड़ीपार तक रोहणी ने कह डाला.


देखिये किसने क्या कहा…

सुशील मोदी का ट्वीट

रोहणी आचार्य का ट्वीट

Related Post