रायफल कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें डाल जमा रहें धौंस

पटना के गौरीचक में लड़कों को चढ़ा दबंगई का शौक

हथियार के साथ तस्वीर सही पाई गई तो होगी कानूनी करवाई : थानाध्यक्ष




फुलवारी शरीफ,(अजीत)।। पटना के गौरीचक थाना के चंडासी गांव के रहने वाले दो मनशोख लड़कों की तस्वीर हथियार देसी कट्टा कारतूस के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.सोशल मीडिया पर बड़ी राइफल देसी कट्टा उंगलियों में स्टाइल में फंसाए हुए कारतूस दिखाते तस्वीर को देख गांव और इलाके के लोगों में कई तरह की चर्चा के साथ दहशत का माहौल है. हालांकि हम सोशल मीडिया पर हथियार कट्टा के साथ डाली गई तस्वीरों की पुष्टि नहीं करते.


वहीं नाम नही छापने की शर्त पर गांव वालों का मानना है कि दोनों लड़के रसूखदार और पैसे वाले घर से हैं .इनका मन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि यह दोनों लड़के हर वक्त हथियार के साथ घूमते हैं. हथियार दिखाकर लोगों पर अपना धौंस जमाते हैं, डराते धमकाते हैं. इन दोनों रसूखदार परिवार के लड़कों को कानून का जरा भी डर भय नहीं है .इतना ही नहीं इन दोनों लड़कों का विरोध करने की कोई हिमाकत नहीं करता जिससे इनका मन और बढ़ गया है.सोशल मीडिया पर हथियार कारतूस के साथ डाला गया फोटो में जो लड़के दिखाई दे रहे हैं वे दोनो चंडासी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नाम नहीं बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने युवक का नाम अमृत राज उर्फ कल्लू, पिता लक्ष्मण यादव एवं दूसरा गोलू कुमार, पिता शत्रुघ्न राय बताया है.

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ डाली गई तस्वीरों के बारे में गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें भी यह मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर जो हथियार वाली तस्वीर डाली गई उसकी जांच कर रही है. उनका कहना है की जांच में अगर यह मामला सही पाया गया तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Post